कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक
शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश
इंदौर: जिले को प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के अंतर्गत शीघ्र ही हर घर में नल से जल वाला जिला घोषित किया जायेगा. इसके लिए तेजी से प्रयास जारी है. कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्देश दिए हैं कि जिले में मिशन के अंतर्गत ऐसी पंचायतें जिनमें अभी कुछ काम शेष है, उन्हें शीघ्र गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए. योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही और उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आज यहां प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए बैठक ली.
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, पीएचई के कार्यपालन यंत्री एस.के.उदिया सहित योजना से जुड़े अधिकारी, सरपंच, ठेकेदार आदि मौजूद थे. बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने ऐसी पंचायतें जिनमें अभी कुछ काम शेष है उन पंचायत में चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए की शेष पंचायत में कार्य अतिशीघ्र पूर्ण किया जाए। कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए. योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही तथा उदासीनता बरतने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सब इंजीनियर को किया निलंबित
बैठक में बगैर सूचना के अनुपस्थित रहने वाले पीएचई के एक सब इंजीनियर को निलंबित करने के निर्देश भी दिए. बैठक में उन्होंने बताया गया कि अब हर सप्ताह प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी. कलेक्टर आशीष सिंह ने संबंधित पंचायतों के सरपंचों को भी निर्देशित किया है कि वे पूर्ण योजना को शीघ्र हाथ में लेकर बेहतर संचालन सुनिश्चित करें. हर घर में नल से जल पहुंचाएं। इस कार्य में किसी भी तरह के लापरवाही नहीं बरती जाए
