भोपाल:मिसरोद पुलिस ने एक महिला की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली 38 वर्षीय महिला घरेलू काम करती है. करीब चार साल पहले सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी पहचान अभिषेक नामक युवक से हुई थी.
अभिषेक शाहपुरा इलाके का रहने वाला बताया गया है. पहचान के बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई. इस दौरान मार्च 2021 में अभिषेक ने महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए और जल्द ही शादी करने का वादा कर लिया. करीब चार साल तक शोषण करने के बाद जब महिला ने शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने शादी करने से इंकार करते हुए महिला के साथ मारपीट कर दी. परेशान होकर पीडि़ता ने थाने जाकर उसके खिलाफ केस दर्ज करवा दिया. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.
