अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 2100 किलोग्राम गुड़ लहान और शराब जब्त

ग्वालियर: जिले में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन, संग्रह और विक्रय को रोकने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर चलाई जा रही मुहिम के तहत आबकारी विभाग की टीम ने  बड़ी कार्रवाई की है। बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त करने के साथ आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं।सहायक आयुक्त आबकारी राकेश कुमार कुर्मी ने बताया कि नयागांव कंजर डेरा, बरई पहाड़ी कंजर डेरा एवं बरई गाँव में दबिश दी गई।

इस दौरान आबकारी विभाग की टीम ने लगभग 2100 किलोग्राम गुड लहान, 5 लीटर हाथभट्ठी मदिरा , 4 पेटी 24 पाव देशी मदिरा जब्त की। इसके अलावा वृत क्रमांक 4 में 15 पाव देशी प्लेन मदिरा बरामद किए गए। इस कार्यवाही में जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 2 लाख 28 हजार रुपए आंका गया है।   आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत कुल 5 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।इस कार्रवाई में विभाग के कंट्रोल रूम प्रभारी रविशंकर यादव, उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह मीना, शिवा रघुवंशी सुचि जैन तथा तथा मुख्य आरक्षक महेंद्र सिंह गुर्जर, आरक्षक सुनील सिंह, आकाश माहौर, पुष्पेंद राघवेन्द्र भदोरिया का योगदान रहा।
अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Next Post

रेस्टोरेंट व होटलों से खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने लियेे सेम्पल

Sun Jan 5 , 2025
फाइल फोटो बालाघाट: जिला खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा शुक्रवार देर शाम को नगर के अलग अलग प्रतिष्ठानों का अवलोकन किया गया। जिसमे शहर की प्रमुख होटल एवं रेस्टोरेंट की जांच करते हुए नमूना संग्रहण एवं सघन जांच की कार्यवाही सुनिश्चित की गई। इस दौरान बैहर रोड स्थित मुगल बिरियानी सेंटर […]

You May Like