इरोड ईस्ट विधानसभा उपचुनाव: पहले दिन तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए

चेन्नई (वार्ता) तमिलनाडु में इरोड ईस्ट विधानसभा सीट पर पांच फरवरी को होने वाले उपचुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने के पहले दिन तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।

तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी (टीएनसीसी) ने घोषणा की है कि गठबंधन का नेतृत्व कर रही सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) इस सीट पर चुनाव लड़ेगी।

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने कहा कि आज पहले दिन तीन उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किये है। पर्चा दाखिल करने वालों में ‘इलेक्शन किंग’ के.पद्मराजन भी शामिल हैं जिन्होंने रिकॉर्ड 247वीं बार पर्चा दाखिल किया। उन्होंन 1988 के बाद से हर चुनाव लड़ा और अपना नामांकन दाखिल किया।

सलेम जिले के मेट्टूर तालुक के मूल निवासी श्री पद्मराजन ने अपना पर्चा दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह 1988 से हर चुनाव लड़ रहे हैं और उनका लक्ष्य गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना है।

उन्होंने आखिरी बार वायनाड लोकसभा चुनाव लड़ा था। उन्होंने कहा, “मैंने चुनाव लड़ने के लिए अब तक एक करोड़ रुपये खर्च किए हैं, हालांकि मेरा इरादा जीतना नहीं है।”

एक अन्य निर्दलीय करूर के अत्तूर से पूर्व सेना अधिकारी के मदुरैविनायकम ने सशस्त्र बलों की पोशाक में अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने कहा ”मैंने 22 वर्षों तक सेना में सेवा की है और फैसला किया है सेवानिवृत्ति के बाद चुनाव लड़कर लोगों की सेवा करें।”

पर्चा दाखिल करने वाले दूसरे उम्मीदवार कोयंबटूर के नूर मुहम्मद थे।

नामांकन 13 और 17 जनवरी को इरोड में रिटर्निंग ऑफिसर और निगम आयुक्त एन. मनीष के समक्ष दाखिल किए जा सकते हैं। पोंगल त्योहार के मद्देनजर 14 से 16 जनवरी तक सरकारी छुट्टियां घोषित की गई है।

चुनाव आयोग ने सात जनवरी को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की और निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी।

पिछले साल दिसंबर में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मौजूदा विधायक ईवीकेएस एलंगोवन की मृत्यु के बाद दो साल में दूसरा उपचुनाव जरूरी हो गया था।

द्रमुक अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के अनुरोध पर कांग्रेस आलाकमान और राज्य पार्टी पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि द्रमुक उपचुनाव लड़ेगी।

उन्होंने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कड़ी मेहनत करने और यह सुनिश्चित करने की अपील की कि द्रमुक उम्मीदवार बड़े अंतर से उपचुनाव जीतें।

आज से नामांकन दाखिल करने का काम 17 जनवरी तक चलेगा। अगले दिन स्क्रूटनी होगी और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 20 जनवरी है।

मतगणना आठ फरवरी को होगी और चुनाव प्रक्रिया 10 फरवरी तक पूरी कर ली जाएगी।

 

Next Post

यूबीटी मराठवाड़ा सचिव अशोक पटवर्धन शिंदे सेना में शामिल हुए

Sat Jan 11 , 2025
छत्रपति संभाजीनगर (वार्ता) महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) मराठवाड़ा के सचिव अशोक पटवर्धन शुक्रवार को सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट, जिला प्रमुख राजेंद्र जंजाल और नंदकुमार घोडेले की उपस्थिति में शिवसेना शिंदे में शामिल हो गए। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते छत्रपति संभाजीनगर के पूर्व मेयर नंदकुमार घोडेले और उनकी पत्नी […]

You May Like