कटार और धारदार चाकू बरामद
वारदात में उपयोग हुई कार जब्त
भोपाल, 4 जनवरी. हबीबगंज पुलिस ने हथियार लेकर कार में घूम रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक लोहे की कटार और एक चाकू बरामद किया गया है. इसके साथ ही वारदात में उपयोग की गई कार भी जब्त की गई है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि दोनों बदमाश बदले की भावना से किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहते थे, लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि दानापानी रोड स्थित कान्हा टावर के पास दो-तीन लोग एक कार में हथियार लेकर घूम रहे हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. इस सूचना के बाद पुलिस टीम ने टावर के पास वाहनों की चैकिंग शुरू की और मुखबिर द्वारा बताई गई संदेही कार को रोका. इस पर एक युवक कार से उतरकर भागने लगा, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया. जबकि एक युवक को स्टेयरिंग सीट से उतरने से पहले ही पकड़ लिया था. पूछताछ पर दोनों ने अपने नाम आसिफ खान उर्फ आशु (29) निवासी झुग्गीबस्ती शाहपुरा और सैफ खान (25) निवासी नूह मोहम्मद मस्जिद के पास शाहपुरा बताया. कार की तलाशी लेने पर अंदर लोहे की एक कटार और एक चाकू रखा मिला, जिसे पुलिस ने कार समेत जब्त कर लिया. आरोपी आसिफ के खिलाफ 4 और सैफ के खिलाफ एक अपराध पहले से दर्ज है. आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी अजय कुमार सोनी, एसआई अंकित बघेल, एएसआई बिजेंद्र बरसेना और हेड कांस्टेबल राजकुमार साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.