ग्वालियर। ग्वालियर चम्बल अंचल में दो दिनों से सुबह के समय जारी घना कोहरा और शीत लहर का असर आगे भी जारी रहेगा। भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ दिनों तक मध्य भारत में घना कोहरा और शीत लहर की स्थिति बने रहने की संभावना है. विज़िबिलिटी कम होने की वजह से कुछ फ्लाइट प्रभावित हो सकती हैं.
वहीं भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिन घना कोहरा छाया रहेगा और न्यूनतम तापमान कम हो सकता है. इससे आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है. अगले 24 घंटों के दौरान मध्य भारत में घना कोहरा और शीत लहर की स्थिति की संभावना है.