घना कोहरा और शीत लहर का असर आगे भी जारी रहेगा

ग्वालियर। ग्वालियर चम्बल अंचल में दो दिनों से सुबह के समय जारी घना कोहरा और शीत लहर का असर आगे भी जारी रहेगा। भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ दिनों तक मध्य भारत में घना कोहरा और शीत लहर की स्थिति बने रहने की संभावना है. विज़िबिलिटी कम होने की वजह से कुछ फ्लाइट प्रभावित हो सकती हैं.

वहीं भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिन घना कोहरा छाया रहेगा और न्यूनतम तापमान कम हो सकता है. इससे आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है. अगले 24 घंटों के दौरान मध्य भारत में घना कोहरा और शीत लहर की स्थिति की संभावना है.

Next Post

राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में आरसीसी भोपाल, सिंगरौली कारपोरेशन, इंदौर की टीम सेमीफाइनल में, चौथा सेमीफाइनल भिण्ड एवं ग्वालियर के बीच

Sat Jan 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। महापौर खेल महोत्सव 2025 कें अंतर्गत राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में 28 मैच खेले गए। जिसमें आरसीसी भोपाल, सिंगरौली कारपोरेशन एवं इंदौर जिले की टीम सेमी फाइनल में पहुंच गई तथा मैच का चौथा क्वार्टर […]

You May Like