पुलिस को दिया धन्यवाद, बांटी मिठाई
नवभारत न्यूज
इंदौर. खजराना थाने में कल रात एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला, जब एक महिला अपने परिवार के साथ ढोल-नगाड़ों के साथ थाने पहुंची और थाना प्रभारी को हार पहनाकर, मिठाई खिलाते हुए उन्हें धन्यवाद बोला. दरअसल परवीन नामक महिला के बेटे की बाईक चोरी हो गई थी, जिसे पुलिस ने तत्परता से खोज कर उनके सुपुर्द किया.
महिला ने बताया कि उनके बेटे की बाइक घर के बाहर से चोरी हो गई थी. जो बाइक उन्होंने कड़ी मेहनत से खरीदी थी. घटना की शिकायत पर थाना प्रभारी मनोज सेंधव ने तुरंत कार्रवाई की और एफआईआर दर्ज की. जांच के दौरान पुलिस ने सीहोर में सक्रिय एक वाहन चोर गिरोह को पकड़ा. गिरोह के पास से परवीन की बाइक सहित अन्य चोरी के वाहन बरामद किए गए. टीआई सेंधव ने कहा, पुलिस का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं का समाधान करना है. यह हमारी ड्यूटी है, और जब जनता इसे सराहती है, तो हमें और अधिक प्रेरणा मिलती है. परवीन नामक महिला की इस अनोखी पहल ने पुलिस और जनता के बीच संबंधों को मजबूत करने का एक अच्छा उदाहरण पेश किया है.