इसके अलावा संस्कृत में लिखी गीता*
लिम्का और गिनीज बुक पर है नजर
शाजापुर :बचपन से ही उल्टा लिखने में माहिर शाजापुर के एडवोकेट परीक्षित शर्मा ने भारत के संविधान को मिरर इमेज (प्रतिबिंब) में लिख डाला। भारत सहित 18 देशों के संविधान को उल्टा लिखकर लिम्का बुक और युनिक बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं और गिनीज बुक में नाम दर्ज करवाने की तैयारी चल रही है। परीक्षित ने संस्कृत भाषा में गीता को भी उल्टा लिख दिया है। परीक्षित के लिखे संविधान और गीता को मिरर में आसानी से पढ़ा जा सकता है। बचपन से ही मन में कुछ अलग करने की चाह लिए इस युवा ने जो किया,वह अपने आप में अजूबा हो गया। बचपन में स्कूल में कुछ शब्द उल्टे लिख दिए तो शिक्षक ने पिटाई कर दी। पिटाई के बाद उल्टा लिखने का जुनून सवार हुआ और इसमें महारत हासिल कर ली। देश के 600 पेज के संविधान को 13 दिन में उल्टा लिख दिया।
4 माह में 18 देश के संविधान उल्टे अक्षरों में
शाजापुर के परीक्षित शर्मा के हाथों में उल्टा लिखने की कला बचपन से ही लग गई थी. उनकी प्रतिभा को निखारने में परिजनों ने भी पूरा सहयोग दिया. जिसका परिणाम है कि परीक्षित आज उल्टा लिखने की कला में महारत हासिल कर चुके हैं. अनवरत प्रयास का ही नतीजा है कि उनके उल्टा और सीध लिखने की स्पीड भी समान है। जितनी तेजी और सुंदरता से वे किसी बात को सीधा लिखते हैं उतनी ही गति और सजीले तरीके से उल्टा ।
अपनी इसी खासियत से सबसे पहले भारत का संविधान उल्टा लिख डाला. इस उपलब्धि से उनकी हिम्मत बढ़ी और उन्होंने उससे भी आगे निकलने की ठान ली. उन्होंने करीब 4 माह की अवधि में 18 देशों के संविधान को उल्टा लिख डाला. वकालात के पेशे से बचे हुए समय का सदुपयोग करते हुए परीक्षित ने यह कारनामा किया. जिसमें उनके परिजनों ने भी पूरा सहयोग किया उल्टा लिखने के बारे में परीक्षित ने बताया कि उल्टा लिखने वाले तो बहुत हैं. लेकिन किसी ने भी संविधान पर यह प्रयोग नहीं किया, इसी को देखते हुए उन्होंने अपनी कला के प्रदर्शन के लिए संविधान को चुना.
इस तरह आकार लिया उल्टे संविधानों ने
देश अनुच्छेद पेज
भारत 395 600
पाकिस्तान 280 306
अफगानिस्तान 162 169
आस्ट्रेलिया 128 97
बांग्लादेश 153 164
भूटान 34 84
कनाडा 61 37
चीन 138 91
फ्रांस 89 52
जर्मनी 146 180
जापान 103 43
नेपाल 133 176
सिंगापुर 163 211
अमेरिका 7 29
यूनाईटेड किंगडम 51 60
दक्षिण अफ्रिका 243 212
स्वीटजरलैंड 197 125
श्रीलंका 172 294