श्रीनगर,(वार्ता) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में 2023 में कोकेरनाग मुठभेड़ से संबंधित एक मामले में एक मुख्य आरोपी की संपत्ति कुर्क की। इसमे सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की मौत हो गयी थी।
दिसंबर 2023 में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादी से जुड़े मुठभेड़ की जांच एनआईए को सौंप दी गई थी।
मुठभेड़ 13 सितंबर, 2023 की रात को शुरू हुई जब वरिष्ठ अधिकारी कोकेरनाग के गडोले जंगल में संदिग्ध ठिकाने के पास पहुंचते ही भारी गोलीबारी की चपेट में आ गए।
भीषण गोलीबारी के कारण सेना के एक कर्नल, एक मेजर, जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक उपाधीक्षक की मौत हो गई।