सैमसंग ‘गैलेक्सी एम्पावर्ड’ कार्यक्रम से 20 हजार शिक्षकों को उन्नत प्रोद्यौगिकी का कौशल करेगा प्रदान

नयी दिल्ली, (वार्ता) भारत के सबसे बड़े उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ‘गैलेक्सी एम्पावर्ड’ के जरिए देश में शिक्षा क्षेत्र में शिक्षकों, प्रधानाचार्यों और प्रशासकों को सशक्त बनाकर शिक्षा को बदलने का प्रयास करेगा और इस वर्ष 20 हजार शिक्षकों को उन्नत प्राेद्यौगिकी और मिश्रित शिक्षा उपकरण का कौशल प्रदान करेगा।

कंपनी ने आज यहां आयोजित समारोह में ‘गैलेक्सी एम्पावर्ड’ के शुभारंभ की घोषणा की है। इस समरोह में शिक्षकों और उन्नत प्रोद्योगिकी के जानकारों ने भागीदारी और शिक्षा में तकनीकी के इस्तेमाल को लेकर अपने-अपने अनुभव साझा किये। इस पहल का उद्देश्य देश में शिक्षकों को कौशल प्रदान करना है, उन्हें मिश्रित शिक्षण कार्यक्रमों, व्यावहारिक प्रशिक्षण और मार्गदर्शन के अवसरों के साथ-साथ सशक्त बनाना है।

इस अवसर पर 2008 ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने मुख्य अतिथि के तौर पर कहा, “सैमसंग की गैलेक्सी एम्पावर्ड पहल शिक्षकों को उन्नत प्रौद्योगिकी, मिश्रित शिक्षण उपकरण और एक सहायक समुदाय तक पहुँच प्रदान करके अंतराल को पाटती है। ऑनलाइन और व्यक्तिगत व्यावसायिक विकास के माध्यम से, शिक्षक अपनी कक्षाओं में प्रौद्योगिकी को प्रभावी ढंग से एकीकृत कर सकते हैं। सैमसंग के उत्पादों और अनुकूलित संसाधनों के साथ व्यावहारिक अनुभव प्रदान करके, हम शिक्षकों को छात्र जुड़ाव बढ़ाने, कार्यों को सुव्यवस्थित करने और शिक्षण प्रभावशीलता में सुधार करने में सहायता कर रहे हैं।”

सैमसंग इंडिया के एमएक्स बिजनेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू पुलन ने कहा, “पिछले वर्ष दिसंबर से ‘गैलेक्सी एम्पावर्ड’ के तहत लाइव प्रशिक्षण सत्रों के जरिए देशभर में 2,700 से अधिक शिक्षकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए हैं। कार्यक्रम का लक्ष्य 2025 तक देश के 20 हजार शिक्षकों को शिक्षा की उन्नत प्राेद्यौगिकी को लेकर सशक्त बनाना है। दिल्ली चरण के लिए सैमसंग ने 250 स्कूलों में सफलतापूर्वक ‘गैलेक्सी एम्पावर्ड’ कार्यक्रम आयोजित किया है। पहले चरण के लिए महातत्व एजुकेशनल एडवाइजरी और एसटीटीएआर के साथ साझेदारी करने के अलावा, कार्यक्रम के ज़रिए शिक्षकों की मदद करने के लिए विशेष प्रशिक्षकों और शिक्षाविदों को नियुक्त किया गया है।”

Next Post

रूपक महोत्सव के पहले दिन पांच प्रस्तुतियां

Wed Feb 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like

मनोरंजन