2 बाइक की आमने-समने भिड़ंत, तीन लोग घायल, एक गंभीर, उदयपुर रेफर, महू रोड पर हुआ हादसा

नीमच। शहर के महू रोड बस स्टैंड के पास माधोपुरी बालाजी मंदिर के पास एक भीषण सडक़ हादसा हो गया। हादसे में 2 बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर घायलों को एंबुलेंस से नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां से एक गंभीर घायल व्यक्ति को राजस्थान के उदयपुर रेफर किया गया।

दोनों बाइक की आमने-सामने भिड़ंत

दरअसल, हादसे में घायल करण पिता पन्नालाल डूंगरवाल और गोपाल पिता जितेंद्र यादव निवासी स्कीम नंबर 7, नीमच, महू रोड पर जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे जुबेर पिता फिरोज निवासी बाग पिपलिया की बाइक से उनकी टक्कर हो गई।

चाचा-भतीजा को लगी गंभीर चोटें

बताया जा रहा है कि करण और गोपाल, जो चाचा-भतीजा हैं, एक बाइक पर सवार होकर अपने घर की ओर जा रहे थे। तभी अपने गांव की ओर जा रहे जुबेर की बाइक से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। तीनों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। गोपाल को गंभीर चोट के चलते रेफर किया गया।

Next Post

नये साल में भी बाईपास मार्ग का सपना नही हुआ पूरा

Fri Jan 3 , 2025
नो-इन्ट्री से सबसे ज्यादा सरई नगर के व्यापारियों को हो रहा भारी नुकसान, जिला प्रशासन भी सुस्त नवभारत न्यूज सिंगरौली 3 जनवरी। सरई में रिंग रोड का सपना 6वें साल बाद भी अधूरा रह गया है। सरई नगर के रहवासियों को करीब 6 साल से रिंग रोड का सजबाग सपना […]

You May Like