
रीवा। सेवा पखवाड़ा के तहत स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान अन्तर्गत स्वास्थ्य केन्द्रों में महिलाओं के स्वास्थ्य की जाँच के लिए नि:शुल्क शिविर लगाए जा रहे हैं. शिविरों में गर्भवती महिलाओं के हीमोग्लोबिन, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर तथा पोषण स्तर की जाँच की जा रही है.
गर्भवती महिला का पंजीयन कर उसका एएनसी चेकप किया जा रहा है. इसके साथ ही किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य की जाँच में हीमोग्लोबिन व ब्लडप्रेशर की जाँच की जा रही है. हाईस्कूल व हायर सेकण्डरी स्कूलों में 11 से 18 वर्ष की किशोरी बालिकाओं के सवास्थ्य की जाँच कर एनिमिक पाई जाने वाली किशोरियों के समुचति उपचार की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. अभियान के दौरान महिलाओं व शिशुओं का टीकाकरण भी किया जा रहा है. कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशन में स्वास्थ्य केन्द्र, जोड़ौरी, तिवनी, रायपुर कर्चुलियान सहित अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में महिलाओं के स्वास्थ्य की जाँच की गई. सेवा पखवाड़ा अभियान अन्तर्गत सांदीपनि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरमौर, मझिगवां, शाहपुर, गायत्री विद्या मंदिर नेहरू नगर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पटहट में किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य की जाँच कर उन्हें उचित चिकित्सकीय परामर्श दिया गया. सिविल अस्पताल सिरमौर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में एसडीएम सिरमौर दृष्टि जायसवाल ने शिविर का निरीक्षण किया और नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर को समाज व महिलाओं के लिए उपलब्धि बताया.
