० राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 में हुआ भीषण सडक़ हादसा
नवभारत न्यूज
सीधी 3 जनवरी। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 में बहरी से 3 किलोमीटर पहले पड़रिया में बल्कर-आटो की टक्कर में आटो में सवार दो यात्रियों की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के पश्चात पांच घायलों को रीवा अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया। यह भीषण सडक़ हादसा दोपहर करीब डेढ़ बजे उस वक्त घटित हुआ जब एक आटो से दूसरी आटो में सवारियों को बैठाया जा रहा था। उसी दौरान तेज रफ्तार में अनियंत्रित बल्कर द्वारा खड़ी आटो को टक्कर मार दी गई।
मिली जानकारी के अनुसरा हादसे के वक्त पड़रिया में दो आटो सडक़ के किनारे खड़े थे। उसी दौरान सीधी की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे बल्कर क्रमांक एमपी 65 एच 2823 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक खड़े आटो क्रमांक एमपी 53 जेडडी 3694 को टक्कर मार दी गई। इस हादसे में आटो क्रमांक एमपी 53 जेडडी 3694 के परखच्चे उड़ गये। जबकि समीप में खड़ा आटो सुरक्षित रहा। जिस आटो के परखच्चे उड़े उसी में सवारी बैठी हुई थी। हादसे की खबर मिलते ही बहरी थाना पुलिस और डायल 100 मौके पर पहुंचा। कुछ समय के अंदर 108 एम्बुलेंस भी मौके पर आ गई। आटो में सवार सभी घायलों को तत्काल डायल 100, 108 एम्बुलेंस एवं बहरी थाना प्रभारी के वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां गंभीर रूप से चोंटिल दो यात्रियों को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं आधा दर्जन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसे के मृतक एवं घायल-
पड़रिया में आज दोपहर हुये भीषण सडक़ हादसे के मृतकों में महेश विश्वकर्मा पिता विजय विश्वकर्मा निवासी ग्राम खड़बड़ा थाना अमिलिया एवं उर्मिला पति राजभुवन उम्र 30 वर्ष निवासी बिशुनपुर, देवपुरा, मरिहान, जिला मिर्जापुर उ.प्र. शामिल हैं। वहीं घायलों में प्रकाश रावत पिता लालमनि रावत निवासी उपनी, दिनेश विश्वकर्मा पिता भैरोलाल विश्वकर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी समरदह, सविता कोल पति प्रेमलाल कोल उम्र 35 वर्ष निवासी पिपरहिया, जवाहर साहू पिता देवीदीन साहू उम्र 30 वर्ष निवासी बहेरा धुम्मा, गीता विश्वकर्मा पति विजय विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी देवरी एवं विजय बहादुर सिंह पिता उग्रसेन सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी अमरही थाना बहरी शामिल हैं।
इनका कहना है-
राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 में पड़रिया गांव में आज दोपहर बल्कर की ठोकर से सडक़ में खड़े आटो में सवार यात्री हताहत हो गये। सभी घायलो को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में आटो में सवार दो यात्रियों की मौत हो चुकी है और आधा दर्जन घायल हैं।
राकेश बैस, निरीक्षक थाना प्रभारी बहरी
बहरी थाना के पड़रिया में आज ट्रक की ठोकर से आटो में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे। जिला अस्पताल में लाये गये दो घायलों की मौत हो गई है और पांच लोगों के गंभीर रूप से घायल होने से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रीवा अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जिला अस्पताल में एक घायल का उपचार हो रहा है।
डॉ.हरिओम सिंह सेंगर, चिकित्सक जिला अस्पताल सीधी
०००००००००००