ग्वालियर: पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व ग्वालियर कांग्रेस की प्रभारी हिना कांवरे के मुख्यातिथ्य, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता एवं राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, विधायक डॉ. सतीश सिकरवार, सुरेश राजे, ग्वालियर सह प्रभारी मेवाराम जाटव, प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा, प्रवीण पाठक की उपस्थिति में कांग्रेस साधारण सभा की बैठक हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए हिना कांवरे ने कहा कि कांग्रेस की साधारण सभा की बैठक में संख्याबल को देखकर ही पता चलता है कि ग्वालियर में पार्टी बहुत मजबूत है, हम सभी को साथ मिलकर देश, प्रदेश और अपने शहर के विकास के लिए निरंतर कार्य करते रहना है.
जनता से जुड़े मुद्दो को प्रमुखता से सामने लाकर राहत दिलाना है, आज वर्तमान परिस्थितियों में देश के हालत निरंतर बिगड़ते जा रहें है, चारो तरफ केवल दिखावे का काम रह गया हेै, होता कुछ और है और दिखाया कुछ ओर ही जाता है और प्रदेश की भोलीभाली जनता इस बहकावें में आ जाती है, महंगाई चरम सीमा पर है और प्रदेश सरकार कर्ज पर कर्ज लेती जा रही है, सरकारी विभागों में समय पर वेतन नहीं मिल पा रहें है, अपराधी राज अपने पैर पसारते जा रहें है, सरकार द्वारा घोषणांओ पर घोषणां की जा रही है, परंतु धरातल पर कुछ नहीं है, जनता को इनकी कथनी और करनी के अंतर को समझाना है, देश और प्रदेश को विकास प्रगती की और ले जाना है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा जाति, धर्म के भेदभाव को मिटाकर विकास, प्रगति की पक्षधर रही है।शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ग्वालियर में कांग्रेस मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व मे मजबूती से खड़ी हुई है, कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी ओर देश हित के लिए कार्य करने को हमेशा तैयार है।