मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में अब तक 22431 आवेदन पत्र हुए मंजूर

रीवा:जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 11 दिसम्बर से 26 जनवरी तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत जिले में 15 दिसम्बर से प्रत्येक विकासखण्ड की ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकाय के वार्डों में शिविर लगाए जा रहे हैं. इन शिविरों में आमजनता के आवेदनों पर मौके पर कार्यवाही करने के साथ पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. जिले में 15 दिसम्बर से 2 जनवरी तक आयोजित शिविरों में कुल 28017 आवेदन पत्र आमजनता से प्राप्त हुए. इनमें से 22431 आवेदन पत्र स्वीकार किए गए हैं. शेष 5175 आवेदन पत्रों में संबंधित विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है. अलग-अलग कारणों से 385 आवेदन पत्र अमान्य किए गए हैं.

इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि अब तक ग्रामीण क्षेत्र में कुल 24084 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं. इनमें से 18757 मंजूर किए गए हैं. विकासखण्ड त्योंथर में 11595, रायपुर कर्चुलियान में 2122, रीवा में 1783, सिरमौर में 1790, गंगेव में 1415 तथा जवा में 5379 आवेदन पत्र आमजनता से प्राप्त हुए हैं. इनमें से विकासखण्ड त्योंथर में 11239, रायपुर कर्चुलियान में 1359, रीवा में 745, सिरमौर में 647, गंगेव 951 तथा जवा में 3816 आवेदन पत्र मंजूर किए गए हैं.

शहरी क्षेत्र में कुल 3933 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं. इनमें से 3674 मंजूर किए गए हैं. नगर निगम रीवा में 2168, नगर पंचायत सिरमौर में 120, गुढ़ में 364, मनगवां में 205, गोविंदगढ़ में 95, सेमरिया में 240, चाकघाट में 229, त्योंथर में 146, डभौरा में 226 तथा नगर पंचायत बैकुण्ठपुर में 140 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं. इनमें से नगर निगम रीवा में 2142, नगर पंचायत सिरमौर में 109, गुढ़ में 362, मनगवां में 205, गोविंदगढ़ में 13, सेमरिया में 175, त्योंथर में 137, डभौरा में 118, चाकघाट में 204 तथा नगर पंचायत बैकुण्ठपुर में 139 आवेदन पत्र मंजूर किए गए हैं।.शेष लंबित आवेदन पत्रों में संबंधित विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है

Next Post

चाकघाट क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है अवैध नशे का कारोबार

Fri Jan 3 , 2025
रीवा/चाकघाट: मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित नगर परिषद चाकघाट का क्षेत्र अब नशा कारोबारी के हवाले होता जा रहा है. जहां एक और मध्य प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल जिले में बढ़ रहे नशे के कारोबार को रोकने एवं नशे से बर्बाद हो रहे युवा पीढ़ी के जीवन […]

You May Like