जहरीले कचरे के विरोध में पीथमपुर बंद, लगाया जाम

धार : पीथमपुर में आंदोलनकारियों ने जाम लगा रखा है। वे सड़क पर बैठे हैं। दोनों तरफ का ट्रैफिक रुका हुआ है। एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर जनप्रतिनिधियों से बात करने पहुंचे हैं। धार एडिशनल एसपी इंद्रजीत बगलवार भी मौजूद हैं।एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर ने कहा- हम लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि कचरे को जलाने की प्रोसेस साइंटिफिक तरीके से हो रही है। लोगों से अपील है कि शांति बनाए रखें और प्रशासन का सहयोग करें।बस स्टैंड पर प्रदर्शन के चलते धार से आने-जाने वाले वाहनों को महेंद्रा ब्रिज होते हुए पावर हाउस चौराहे से डायवर्ट किया गया है।

पीथमपुर बचाओ समिति के सदस्य भी दिल्ली से लौटकर प्रदर्शन स्थल पहुंच गए हैं। वहीं, गुरुवार से अनशन पर बैठे किसान संदीप रघुवंशी ने कहा है कि जहरीला कचरा यहां से वापस जाने तक यह अनशन जारी रहेगा।धरना स्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड, ड्रोन से निगरानी पीथमपुर में बस स्टैंड पर चल रहे धरने में लगातार बढ़ रही भीड़ के मद्देनजर पुलिस ने एहतियात बढ़ा दिया है। यहां आ रहे लोगों को पुलिसकर्मी रोक रहे हैं। फायर ब्रिगेड को बुला लिया गया है। धरना स्थल की ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

पीथमपुर के विरोध-प्रदर्शन में बच्चे भी शामिल हो रहे हैं। उनके हाथ में पर्यावरण बचाओ, पीथमपुर बचाओ की तख्तियां हैं। पूर्व पार्षद विपुल सुरेश पटेल ने कहा- प्रशासन लोगों को विरोध करने से रोक रहा है। आज अगर जनता आंदोलन नहीं करेगी तो हम अपनी बात कैसे कहेंगे। यह हमारा अधिकार है।कुछ लोगों ने आयशर चौराहे से रैली निकालने की कोशिश की। पुलिस ने इन्हें हलका बल प्रयोग करते हुए खदेड़ दिया।

Next Post

होटल तान्या पैलेस पहुंचा नगर पालिका का अमला, हो सकती है अवैध निर्माण हटाने की कार्यवाही

Fri Jan 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दतिया: यहां होटल तान्या पैलेस में नगर पालिका का अमला अवैध निर्माण हटाने की कार्यवाही कर सकता है। मौके पर भारी भीड़ मौजूद है, जेसीबी लेकर पहुंचे नगर पालिका अमला ने होटल व्यवसायी को 24 घंटे में […]

You May Like

मनोरंजन