पीथमपुर बचाओ समिति के सदस्य भी दिल्ली से लौटकर प्रदर्शन स्थल पहुंच गए हैं। वहीं, गुरुवार से अनशन पर बैठे किसान संदीप रघुवंशी ने कहा है कि जहरीला कचरा यहां से वापस जाने तक यह अनशन जारी रहेगा।धरना स्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड, ड्रोन से निगरानी पीथमपुर में बस स्टैंड पर चल रहे धरने में लगातार बढ़ रही भीड़ के मद्देनजर पुलिस ने एहतियात बढ़ा दिया है। यहां आ रहे लोगों को पुलिसकर्मी रोक रहे हैं। फायर ब्रिगेड को बुला लिया गया है। धरना स्थल की ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
पीथमपुर के विरोध-प्रदर्शन में बच्चे भी शामिल हो रहे हैं। उनके हाथ में पर्यावरण बचाओ, पीथमपुर बचाओ की तख्तियां हैं। पूर्व पार्षद विपुल सुरेश पटेल ने कहा- प्रशासन लोगों को विरोध करने से रोक रहा है। आज अगर जनता आंदोलन नहीं करेगी तो हम अपनी बात कैसे कहेंगे। यह हमारा अधिकार है।कुछ लोगों ने आयशर चौराहे से रैली निकालने की कोशिश की। पुलिस ने इन्हें हलका बल प्रयोग करते हुए खदेड़ दिया।