हत्या के इरादे से युवक पर जानलेवा हमला

जबलपुर: केण्ट थाना अंतर्गत मोदीबाड़ा में बदमाश ने युवक की हत्या करने के इरादे से चाकू से जानलेवा हमला कर दिया जबकि उसके पिता और बहन के साथ मारपीट कर दी।  पुलिस ने बताया कि  सुजल वर्से 20 वर्ष निवासी संजय नगर, मोदीबाड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई  कि वह टीव्ही देख रहा था तभी उसके घर के बाहर पौआ पासी, भोलू रानू, श्यामू पासी पापा सूरज वर्से  के साथ मारपीट करने लगे, वह एवं उसकी बहन शिवानी गौतेल घर के बाहर निकलकर बीच बचाव करने लगे तो सभी हम लोगों के साथ भी मारपीट करने लगे। पौआ पासी ने जान से मारने की नियत से चाकू से हमलाकर वायीं जांघ में चोट पहुंचा दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी निखिल पासी 22 वर्ष निवासी बागड़ी मोहल्ला को बागड़ी मोहल्ला में घेराबंदी कर तलवार नुमा चाकू के साथ पकड़ लिया।
कुल्हाडी से काटी गर्दन
बरगी थाना अंतर्गत  सालीवाड़ा में सतीराम बरकड़े ने घूर सिंह पर कुल्हाडी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया हमल में घूर सिंह को गर्दन में गंभीर चोटेें आ गई। खून से लथपथ घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
शराबखोरी के चक्कर में मार दी चाकू
हनुमानताल थाना क्षेत्र में हसीब हकला नामक बदमाश ने  बबलू मोहम्मद निवासी झल्लू होटल के पास हनुमानताल पर चाकू से हमला कर चोट पहुंचा दी। वारदात शराब पीने के लिए रूपए नहीं देने पर हुई।

Next Post

लूटेरों ने मारपीट कर ड्राइवर को लूटा, चार पकड़ाए

Fri Jan 3 , 2025
जबलपुर: बरगी नगर में देर रात्रि लुटेरों ने वेन चालक के साथ मारपीट करने के बाद लूट की वारदात की। लुटेरे नगदी, मोबाइल, चांदी का ब्रेसलेट लूटकर भाग गये। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर पतासाजी करते हुए चारों आरोपियों को चंद घंटों मेें दबोच लिया। नगर पुलिस अधीक्षक बरगी […]

You May Like