मॉडल रोड पर लगा रहा जाम
जबलपुर:शहर में हर रोज लगते जाम की समस्या से निजात मिलने की कोई उम्मीद नहीं नजर आ रही है। हर दिन लोग जाम की समस्या से जूझ रहे हैं। गुरुवार की दोपहर मॉडल रोड से शास्त्री पुल और भंवरताल उद्यान की ओर जाने वाले मार्ग पर घंटों जाम लगा रहा। इस सड़क पर वाहनों का दबाव हर रोज बढ़ता जा रहा है। इसके कारण सामान्य दिनों में भी घंटों जाम लगा रहता है। इसका प्रमुख कारण मॉडल रोड पर भंवरताल उद्यान मार्ग के लिए दिए गए डिवाइडर का कट भी है। इसके अलावा शहर न तो वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है और न ही ट्रैफिक कंट्रोल के लिए पर्याप्त बल लगाए गए हैं। स्थिति यह है कि हर दिन लोगों को जाम की समस्या जूझना पड़ रहा है। शहर में पार्किंग व्यवस्था न होने से परिणाम स्वरूप लोग सड़क किनारे जैसे तैसे वाहन खड़ा कर देते है।
हर कोई होता है परेशान
शहर की सड़कों पर जहां-तहां लगते जाम के कारण लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कुछ दिनों पूर्व यातायात और अतिक्रमण विभाग द्वारा सड़क किनारे बाइक लगाने व फुटपाथ पर दुकान लगाने को लेकर अभियान चलाकर चेतावनी दी गयी थी मगर उसका कोई असर नहीं हुआ। फुटपाथी दुकानदार व बाइक चालक जैसे तैसे दुकान व बाइक लगाएंगे ही। जब तक इसपर कोई बड़ी कार्यवाई नहीं की जाएगी। इस तरह सड़को पर दुकान लगाने वाले व्यापारियों का कारण सड़के जाम हो रही है।
