एक महिला के साथ दो नशे के सौदागर गिरफ्तार

पुलिस ने पिट एनडीपीएस एक में की कार्रवाई
आरोपियों पर हत्या, लूट और हत्या के प्रयास के प्रकरण हैं दर्ज

इंदौर: द्वारकापुरी पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाई जा रहे अभियान में एक महिला और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पिट एनडीपीएस की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरु की. आरोपियों पर हत्या, लूट और हत्या के प्रकरण जैसे गंभीर प्रकरण पहले से हैं दर्ज. पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें भोपाल के केन्द्रीय जेल भेज दिया गया.

पुलिस उपायुक्त जोन 4 ऋषिकेश मीणा ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार द्वारकापुरी पुलिस ने क्षेत्र में नशा तस्करों और ड्रग पैडलरों के खिलाफ अभियान चलाया. जिसके तहत थाना प्रभारी आशीष सप्रे के नेतृत्व में गठित की गई टीम ने अहीर खेड़ी में रहने वाले 28 वर्षीय रेवाराम पिता बालचंद बलाई के साथ गणेश विहार कालोनी में रहने वाली 40 वर्षीय संगीता पति देव कुमार सगर के साथ पंढ़रीनाथ क्षेत्र में रहने वाले सादिक खान पिता हबीब खान को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों ही आरोपियों के खिलाफ पिट एनडीपीएस एक्ट की धारा 3 (1) के तहत कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया जहां से तीनों ही आरोपियों को भोपाल स्थित केन्द्रीय जेल में भेज दिया गया.

कई गंभीर अपराध दर्ज
आरोपी रेवाराम पर हत्या, लूट और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामलों सहित एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के कई प्रकरण दर्ज हैं. जबकि आरोपी संगीता पर शराब और गांजा बेचने के एनडीपीएस एक्ट के कुल 10 प्रकरण दर्ज हैं. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भोपाल स्थित केन्द्रीय जेल भेज दिया

Next Post

यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का रासायनिक कचरा अपने गंतव्य पर पहुंचा

Thu Jan 2 , 2025
भोपाल, पीथमपुर (धार), 02 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड कारखाने में स्थित कई टन रासायनिक अपशिष्ट आज सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपने गंतव्य, धार जिले के पीथमपुर पहुंचा दिया गया। ये पूरा अपशिष्ट कल देर रात भोपाल से विशेष कंटेनरों में भरकर इंदौर के […]

You May Like