सरपंच समेत पति से मारपीट

जबलपुर: कुण्डम थाना अंतर्गत ग्राम लखनवारा में एक ग्रामीण ने ग्राम सरपंच और उनके पति के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस के मुताबिक गीता बाई कुशराम निवासी ग्राम लखनवारा की ग्राम सरपंच है। लखनवारा का रहने वाला अजय झारिया द्वारा सरकारी बोर से प्रायवेट टैंकर से पानी भरकर ले जाकर अपने घर पर दुरुपयोग करता है।

जिसे ग्राम सरपंच होने के नाते अजय झारिया को पानी बर्बाद करने से रोकने की बात की पानी न मिलने से ग्राम की जनता परेशान होती है जो नही मना। प्रायवेट टैंकर से पानी भरकर ले जाने लगा जिसे पति जनपद सदस्य अभिलाषा झारिया के द्वारा पानी का दुरूपयोग करने के लिए मना किया जो अजय झारिया ने उनके एवं पति के साथ मारपीट की।

Next Post

उधारी के पैसों को लेकर की मारपीट

Tue Mar 18 , 2025
इंदौर: हीरानगर क्षेत्र में उधारी के पैसों के लेन-देन को लेकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जिसमें फरियादी को गंभीर चोंटें आई है. पुलिस ने फरियादी को इलाज के लिए अस्पताल भेज आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की.हीरानगर थाना प्रभारी पीएल शर्मा […]

You May Like