सतना:नव वर्ष के अवसर पर मुकुंदपुर व्हाईट टाईगर सफारी की सैर करने काफी संख्या में पर्यटक, जहाँ वन्य प्राणियों के लोगों ने दीदार किए , वही आज 14 हजार से ज्यादा लोगों ने व्हाईट टाईगर सफारी का आनंद लिया , सुरक्षा की दृष्टि से व्हाईट टाईगर सफारी में वन मण्डल रीवा , वन मण्डल सतना के 90 कर्मचारियों को तैनात किया गया था।
वही चिकित्सको की टीम व पुलिस की टीम भी व्हाईट टाईगर सफारी में नव वर्ष पर तैनात रहे। वैसे तो बुधवार को मुकुंदपुर व्हाईट टाईगर सफारी बंद रहता हैं । परंतु नव वर्ष के अवसर पर आज व्हाईट टाईगर सफारी को खोला गया था
