मुकुंदपुर सफारी पहुँचे 14 हजार से अधिक

सतना:नव वर्ष के अवसर पर मुकुंदपुर व्हाईट टाईगर सफारी की सैर करने काफी संख्या में पर्यटक, जहाँ वन्य प्राणियों के लोगों ने दीदार किए , वही आज 14 हजार से ज्यादा लोगों ने व्हाईट टाईगर सफारी का आनंद लिया , सुरक्षा की दृष्टि से व्हाईट टाईगर सफारी में वन मण्डल रीवा , वन मण्डल सतना के 90 कर्मचारियों को तैनात किया गया था।

वही चिकित्सको की टीम व पुलिस की टीम भी व्हाईट टाईगर सफारी में नव वर्ष पर तैनात रहे। वैसे तो बुधवार को मुकुंदपुर व्हाईट टाईगर सफारी बंद रहता हैं । परंतु नव वर्ष के अवसर पर आज व्हाईट टाईगर सफारी को खोला गया था

Next Post

वन्देमातरम का गायन

Thu Jan 2 , 2025
सतना:माह के प्रथम दिन वन्देमातरम से कार्यदिवस शुरू करने के क्रम में कलेक्ट्रेट में सामूहिक रूप से वंदे मातरम का गायन किया गया। राज्य शासन ने राष्ट्रीय शोक होने से यह कार्यक्रम 2 जनवरी को किए जाने के निर्देश दिए थे। Facebook Share on X LinkedIn WhatsApp Email Copy Link

You May Like