बाइक की टक्कर से 12 वर्षीय बच्ची की मौत

 

नीमच। सोनड़ी गांव में बुधवार शाम मामा के साथ पैदल जा रही 12 साल की बच्ची को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। बच्ची को तुरंत प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे उदयपुर (राजस्थान) रेफर कर दिया, लेकिन ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।

मृतका के पिता का नाम गणपत लाल है। परिजन शव को नीमच जिला अस्पताल ले आए। गुरुवार दोपहर को पुलिस और परिजनों की मौजूदगी में उसका पोस्टमॉर्टम किया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। रामपुरा थाना पुलिस के मुताबिक, बच्ची दूधलाई गाँव की रहने वाली थी। उसकी पहचान भारती पिता गणपत लाल गायरी के रूप में हुई।

Next Post

दिल्ली में अभिभावकों ने फीस को लेकर स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Thu Apr 3 , 2025
नयी दिल्ली, 03 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) द्वारका में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय के समक्ष प्रदर्शन कर गुरुवार को स्कूल प्रशासन के खिलाफ बच्चों को प्रताड़ित करने की शिकायत की ओर उनके शैक्षिक अधिकारों की रक्षा की मांग उठायी। प्रदर्शन में […]

You May Like