बेहट थाना पुलिस के संरक्षण में माफिया कर रहे हैं रेत का काला कारोबार

ग्वालियर: अवैध रेत परिवहन मुख्यमंत्री के सख्त निर्देशों के बावजूद भी नहीं थम रहा है। अवैध रेत परिवहन, रेत माफियाओं के द्वारा पूर्व की भांति अवैध रेत परिवहन किया जा रहा है। शासन, प्रशासन की सख्ती के बाद भी अवैध परिवहन थाने के सामने से आसानी से निकल जाते है । बेहट थाना क्षेत्र से बिना किसी रोक टोक के निकल जाते है मानो इनको किसी के द्वारा अवैध रेत परिवहन का लायसेंस दे दिया हो। ओवरलॉड होने के कारण यह अवैध रेत परिवहन वाले वाहनो से आम लोग हादसो का शिकार हो रहे है जो कि देखने में भी आ रहा है ।

अवैध रेत परिवहन करने वालो के विरूद्ध केवल खाना पूर्ति हेतु कार्यवाही की जाती है यदि इन पर सख्त कार्यवाही की जाती है तो इन रेत माफियाओ के द्वारा पुनः इस प्रकार अवैध रेत परिवहन नही किया जाता इससे यह साफ हो जाता है कि यह लोग अवैध रेत परिवहन में मोटा आर्थिक लाभ देकर य सरंक्षण प्राप्त कर इस काम को अंजाम देते है ।थाना बेहट क्षेत्र से प्रतिदिन 200 से 250 के बीच थाना क्षेत्र से होकर रेत के अवैध वाहन प्रतिबंधित भूमि से निकलते है जो 2000 रूपए प्रति वाहन अफसर की सेवा में जाते है इससे पहले बडे साहब की सेवा में जाते थे।

Next Post

राज्य सेवा परीक्षा 2025 का नोटीफिकेशन जारी, 155 पदों पर भर्ती

Thu Jan 2 , 2025
ग्वालियर: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा 2025 की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत 18 विभागों के 158 पदों पर भर्ती की जाएगी। फरवरी में तीसरे सप्ताह में परीक्षा रखी गई है। पंजीयन के लिए तीन जनवरी से उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।आयोग ने […]

You May Like