जबलपुर: रांझी और घमापुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग मामलों में दो युवकों ने जहां फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली तो तीसरे युवक ने जहर खाकर जान दे दी। पुलिस ने तीनों ही मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।घमापुर पुलिस ने बताया कि सरकारी कुआ, घमापुर निवासी शुभम गुप्ता 25 वर्ष ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसी प्रकार विक्रम सिंह उर्फ विक्की ठाकुर 24 वर्ष निवासी शिवशक्ति मंदिर के पीछे घमापुर ने जहर का सेवन कर लिया.
जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। इसी प्रकार रांझी पुलिस ने बताया कि रविदास मंदिर के पास इंद्रानगर निवासी आशीष चौधरी 22 वर्ष रात में घर आया और अपने कमरे में जाकर सो गया था। बुधवार सुबह लगभग 9 बजे बहन मुस्कान चौधरी चाय पीने के लिये आशीष केा बुलाने गयी तो देखी कि आशीष चौधरी चुन्नी गले में फंसाकर लकड़ी की बल्ली से फांसी लगाकर खत्म हो गया था।
