वैशाली ने विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता

नयी दिल्ली, 01 जनवरी (वार्ता) भारत की आर वैशाली ने विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप के महिला वर्ग में कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है।

वैशाली ने टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में चीन की झू जिनर को हराया, लेकिन सेमीफाइनल में चीन की ही जू वेनजुन से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। क्वार्टरफाइनल में वैशाली ने झू जिनर को 2.5-1.5 से शिकस्त दी। चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर रही वैशाली को सेमीफाइनल में जू वेनजुन के खिलाफ 0.5-2.5 से हार का सामना करना पड़ा। जू वेनजुन ने फाइनल में हमवतन लेई टिंगजी को 3.5-2.5 से हराकर ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।

भारत के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी और अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) के उपाध्यक्ष विश्वनाथन आनंद ने वैशाली की इस उपलब्धि के लिए प्रशंसा की।

आनंद ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर वैशाली को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए लिखा, “कांस्य पदक जीतने के लिए वैशाली को बधाई। उनका क्वालीफिकेशन वाकई दमदार था। हमारे वाका शतरंज सलाहकार (वेस्टब्रिज आनंद शतरंज अकादमी) ने हमें गौरवान्वित किया है।”

Next Post

मोदी सरकार के कारण आया पूर्वोत्तर में बड़ा बदलाव : सोनोवाल

Wed Jan 1 , 2025
नयी दिल्ली, 01 जनवरी (वार्ता) पत्तन, पोतपरिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा है कि असम और पूर्वोत्तर क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अभूतपूर्व विकास हो रहा है और इस वजह से यह क्षेत्र परिवर्तन के दौर से गुज़र रहा है। श्री सोनोवाल ने अपने संसदीय […]

You May Like