आधी रात को माजनमोड़ पर पकड़ाया डीजल से भरा टैंकर

शराब के नशे में था चालक, हुई कार्रवाई, आधी रात को डीजल परिवहन करने पर उठ रही संदेह उंगली

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 1 जनवरी। मंगलवार एवं बुधवार की मध्य रात माजनमोड़ पर डीजल से भरे एक टैंकर को पुलिस ने पकड़ कर व्हिकल एक्ट एवं अन्य धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध की है। वही आधी रात को डीजल परिवहन करने को लेकर फिलिंग स्टेशन पर भी शक की सूई घूमने लगी है।

दरअसल बीती रात कोतवाली पुलिस गस्त कर रही थी। इसी दौरान माजनमोड़ पर टैंकर वाहन क्रमांक एमपी 53 एचए 2224 को खड़ा था। पुलिस जैसे ही नजदीक पहुंची पहले चालक वाहन छोड़कर भाग खड़ा हुआ। काफी देर के बाद चालक मिला और टैंकर को पुलिस कोतवाली ले गई। आज दोपहर के समय चालक पर शराब पीने व व्हिकल एक्ट उलंघन के आरोप में कार्रवाई कर कोतवाली पुलिस ने प्रकरण को न्यायालय में पेश किया। इधर अब सवाल उठ रहा है कि जयंत में स्थित इण्डियन ऑयल का डीपो शाम 6 बजे के बाद बन्द हो जाता है तो बरगवां जाने के लिए आधी रात तक क्यो रूका हुआ था? समय के मामले को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं।

इनका कहना:-

रात्रिकालीन गस्त के दौरान डीजल से भरा टैंकर पकड़ा गया था। उसके दस्तावेज वैध मिले। चालक नशे में था और व्हिकल एक्ट का उलंधन किया। जिसके विरूद्ध कार्रवाई की गई।

अशोक सिंह परिहार

टीआई कोतवाली, बैढ़न

Next Post

2025 के प्रथम दिन करीब एक लाख श्रद्धालु ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने पंहुचे

Wed Jan 1 , 2025
ओंकारेश्वर जयप्रकाश पुरोहित की रिपोर्ट   2024 को विदा करने और 2025 के प्रथम दिन का स्वागत करने करीब एक लाख से भी अधिक श्रद्धालु भक्त ओंकारेश्वर पंहुचे। 10 हजार भक्त 31 दिसंबर को ओंकारश्वर पंहुच गए थे। पर्यटक स्थल सेलानी टापू एवं हनुमानतिया टापू में भी हजारों पर्यटक पंहुचे। […]

You May Like