1.540 किलोग्राम गांजा के साथ दो गिरफ्तार 

 

-1 लाख 20 हजार रूपये कीमती मशरुका जप्त

 

सीधी।अवैध नशे के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये मड़वास पुलिस ने 1 लाख 20 हजार रूपये कीमती मशरुका 1.540 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं 2 नग मोबाइल के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया।पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा (भापुसे) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी अरविंद श्रीवास्तव व एसडीओपी कुसमी रोशनी ठाकुर के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी मड़वास उनि केदार परौहा के नेतृत्व में मड़वास पुलिस ने कार्यवाही करते हुये 1.540 किलोग्राम गांजा के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार दिनांक 01 जनवरी 2025 को चौकी प्रभारी मड़वास को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति काले सिल्वर कलर की मोटर सायकल से अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर कमचड़ सेहड़ा नदी के पुल तरफ से देवरी तरफ जाने वाले है। चौकी प्रभारी मड़वास द्वारा उक्त सूचना से वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया जाकर सूचना की तस्दीक एवं रेड कार्यवाही हेतु एक टीम गठित कर मुखविर के बताये स्थान पर रवाना किया गया। टीम जब मुखबिर के बताये स्थान कमचड़ सेहड़ा नदी के पुल तरफ से देवरी तरफ जाने वाले रास्ते पर पहुची तो दो व्यक्ति मोटर सायकल से आते हुए दिखाई दिए और पुलिस की गाड़ी देखकर भागने का प्रयास किये। जिनको पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा। नाम पता पूंछा गया तो मोटरसाइकिल चलाने वाला व्यक्ति अपना नाम रोहित कुशवाहा पिता भागीरथ कुशवाहा उम्र 21 साल तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सुरेश कुशवाहा पिता रतिभान कुशवाहा उम्र 18 साल दोनों निवासी नारो का होना बताएं। तत्पश्चात संदेहियो की तलासी ली गई तो दोनों के जब से एक-एक नग मोबाइल फोन एवं मोटर सायकल के बीच में काले रंग की पालीथीन में मादक पदार्थ गांजा पाया गया । उक्त बरामद मादक पदार्थ गांजा की तौल की गई तो 1.540 किलो ग्राम गॉजा कीमती 20 हजार रूपये होना पाया गया। आरोपियों से 1 किलो 540 किलोग्राम गांजा दो नग मोबाइल एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल कुल कीमती 1 लाख 20 हजार समक्ष गवाहों के जप्त किया गया। संदेहियो का उक्त कृत्य धारा 8/20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत दण्डनीय पाये जाने पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर मामले को विवेचना में लिया गया है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मझौली उनि दीपक बघेल, चौकी प्रभारी मड़वास उनि केदार परौहा, सउनि राजकुमार परिहार, प्रआर खतक राज सिंह, आरक्षक राकेश पटेल एवं राहुल गिरवाल की अहम भूमिका रही।

Next Post

रक्षा मंत्रालय ने वर्ष 2025 को ‘सुधारों का वर्ष’ घोषित किया

Wed Jan 1 , 2025
नई दिल्ली 01 जनवरी (वार्ता) रक्षा मंत्रालय ने वर्ष 2025 को ‘सुधारों का वर्ष’ घोषित किया है, जिसका उद्देश्य सशस्त्र बलों को एक साथ कई क्षेत्रों में संचालन में सक्षम बनाना और उन्नत प्रौद्योगिकी से लैस लड़ाकू सेना बनाना है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विभिन्न योजनाओं, परियोजनाओं, सुधारों और […]

You May Like