उत्साह से भरपूर रही गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल 

डीजीपी कैलाश मकवाणा ने लिया जायजा

धूमधाम से मनेगा गौरवशाली गणतंत्र दिवस

भोपाल, 24 जनवरी. मध्यप्रदेश में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा. मुख्य समारोह 26 जनवरी को प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में लाल परेड मैदान में प्रात: 9 बजे आयोजित होगा. गणतंत्र दिवस समारोह में निकलने वाली संयुक्त परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अंतिम अभ्यास शुक्रवार को लाल परेड मैदान पर किया गया. पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने परेड एवं समारोह की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल के दौरान सातवीं बटालियन के प्रधान आरक्षक रामचन्द्र सिंह कुशवाहा ने प्रतीक स्वरूप मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई और ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली. हर्ष फायर के बीच पुलिस बैंड ने निरीक्षक सुनील कटारे के निर्देशन में जन गण मन की धुन बजाई. मुख्य अतिथि के संदेश का प्रतीक स्वरूप वाचन भी किया गया. हर्ष फायर के बाद पुलिस बैंड की मधुर धुनों के बीच आकर्षक संयुक्त परेड निकाली गई. परेड का नेतृत्व भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 2022 बैच के अधिकारी एसीपी इंदौर करणदीप सिंह ने किया. परेड टू आई सी का दायित्व उप पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार सोनी ने निभाया. संयुक्त परेड में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, अश्वारोही दल व श्वान दस्ते सहित 20 टुकडिय़ां शामिल थीं.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की फाइनल रिहर्सल

संयुक्त परेड के पश्चात विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों एवं संस्कृति विभाग के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अंतिम अभ्यास किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अशासकीय सेंट पॉल को-एड हायर सेकेण्ड्री स्कूल आनंद नगर भोपाल के विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति की गाथा थीम गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी. हेमा हायर सेकण्ड्री स्कूल गोविंदपुरा के विद्यार्थियों ने भारतीय कला संस्कृति और विरासत थीम पर नृत्य की प्रस्तुति दी. होली फैमिली हायर सेकेण्ड्री स्कूल गांधीनगर भोपाल के बच्चों ने एकभारत श्रेष्ठभारत की थीम पर नृत्य किया. रिहर्सल के दौरान संयुक्त रूप से 04 शासकीय स्कूलों के 80 विद्यार्थियों ने देशप्रेम प्रदर्शित करते नृत्य क्षमाम् (धरती की पुकार) की प्रस्तुति दी. इसके साथ ही मध्य प्रदेश के लोकनृत्यों और लोकगीतों की भी सुमधुर प्रस्तुतियां दी गईं. इसमें गोण्ड जनजातीय का ठाठ्या लोकनृत्य और कोरकू जनजातीय का गदली, थापटी एवं ढ़ांढल लोकनृत्यों की प्रस्तुति दी गई. इस दौरान 200 कलाकारों ने प्रस्तुति देकर सभी उपस्थितजन को मंत्रमुग्ध कर दिया.

गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगी झांकियां

गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान उद्यानिकी विभाग, आयुष विभाग, उद्योग विभाग, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग, खेल और युवा कल्याण विभाग, गृह विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, जेल विभाग, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, पर्यटन विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, वन विभाग, सहकारिता विभाग एवं संस्कृति विभाग की झांकियां प्रतिभाग करेंगी.

वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित

फुल ड्रेस अभ्यास परेड के दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसएएफ राकेश गुप्ता, भोपाल की डिप्टी कमिश्नर किरण गुप्ता और भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे.

Next Post

डॉ. यादव ने राष्ट्रीय बालिका दिवस की दी बधाई

Fri Jan 24 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 24 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बेटियां परिवार, समाज और देश की समृद्धि का मुख्य आधार हैं। […]

You May Like

मनोरंजन