सीहोर, 27 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के सीहोर जिला मुख्यालय के समपीस्थ गांव मानपुरा के तालाब में आज दो नाबालिगों की डूबने के कारण मौत हो गयी। दोनों बच्चे तालाब में नहाने गए थे। जब दोनों बच्चे काफी देर तक नजर नहीं आए, तब उनकी तलाश की गई तो दोनों के शव तालाब में नजर आए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मंडी थाने में आने वाले गांव मानपुरा में इंदौर निवासी अनमोल (12) अपने मामा के घर आया हुआ था। अनमोल अपने मामा के लडके रितिक (12) के साथ सुबह गांव के ही तालाब पर नहाने गया था। जब दोनों बच्चे काफी देर तक घर नहीं लौटे तो उनकी तलाश की गयी। लोगों ने बताया कि दोनों बच्चों को तालाब के पास देखा गया था। जब तालाब में दोनों बच्चों को तलाशा गया तो दोनों के शव तालाब से मिल गए। संभवत: गहरे पानी मे जाने से दोनों बच्चे तालाब में डूब गए।
सूचना पर मंडी थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाया और मर्ग कायम कर शवों को पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।