खालवा की मोबाइल दुकान में आग लगाने वाले आरोपी को जेल भेजा

 

नवभारत न्यूज

खंडवा। खालवा क्षेत्र में अपराध तेजी से बढ़ रहा है। दुकानों में आग लगाने की घटनाएं नई नहीं हैं। एक मोबाइल दुकान को आग में झोंक दिया। आरोपी खालवा का ही बताया गया है। वह सीसीटीवी की रिकार्डिंग में कैद हो गया। विवेक पिता अशोक डोडे की शिकायत पर आरोपी यशवंत पिता गणेश कुम्हार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक विवेक पिता अशोक डोडे निवासी गुरूभेज कालोनी खालवा ने मामला दर्ज कराया है कि 14 नवंबर की रात किसी ने फरियादी की इलेक्ट्रानिक दुकान में आग लगा दी। उन्हें लग रहा है कि दुकान में शटर से पन्नियां भरकर उसमें आग लगा दी। दुकान में आग लगने से फर्नीचर, लेपटॉप, मोबाईल कॉम्बो, पंखे व करीबन 90-100 छोटे बड़े मोबाइल फोन जल गए। इससे करीब 15 लाख रूपए का नुकसान हो गया।

आरोपी कैमरे में कैद

दुकान में कैमरे भी लगे थे। फरियादी ने दुकान के बाहर लगा कैमरा देखा। जिसमें यशवंत पिता गणेश कुम्हार निवासी खालवा के द्वारा फरियादी की दुकान में आग लगाते हुए दिखा। विवेक डोडे की रिपोर्ट एवं सीसीटीवी के फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराने पर अपराध क्र 447/24 धारा 326, 324 (4) का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।

 

दुकान में आग क्यों लगाई?

 

फुटेज देखने के बाद पुलिस ने सीधे आरोपी यशवंत पिता गणेश कुम्हार उम्र 50 साल निवासी कुम्हार मोहल्ला खालवा को गिरफतार कर लिया। उससे पूछताछ भी की गई। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जिला जेल खंडवा भेज दिया गया। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी कैद हो गया। यदि ऐसा नहीं होता, तो शार्ट-सर्किट जैसी शंका के बाद मामला दब सकता था। खालवा में इससे पहले भी दुकानों में आग के मामले प्रकाश में आए हैं। आग क्यों लगाई गई? इस संबंध में पुलिस तफ्शीश कर रही है।

Next Post

पंचक्रोशी यात्रा खत्म,50 हजार लोग पहुंचे 

Fri Nov 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ओंकारेश्वर। 11 नवंबर को ओंकारेश्वर से निकली नर्मदा लघु पंचक्रोशी यात्रा का समापन 15 नवंबर पूर्णिमा को ओंकारेश्वर में हुआ। सिद्धवरकूट से ओंकारेश्वर बांध के पुल के बाद ओंकारेश्वर पंहुचे सभी परिक्रमावासियों ने ओंकार पर्वत की परिक्रमा […]

You May Like