फरियादी ही निकला आरोपी
इंदौर. मानपुर पुलिस ने नंदलाई घाटी में हुई लुट का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिस फरियादी ने अपने साथ हुई लूट की रिपोर्ट लिखवाई थी वह एक फायनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट था. कलेक्शन के पैसों से उसने कर्जा उतारा और लूट की झूठी साजिश रची थी. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
मानपुर पुलिस ने बताया कि स्माल फायनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट ने गुरुवार को अपने साथ हुई लुट की रिपोर्ट लिखवाई थी. महुगांव में रहने वाले 36 वर्षीय मृगेन्द्र पिता चन्द्रकांत चौहान ने थाने पहुंच कर पुलिस को बताया था कि नंदलाई घाटी में मेरे साथ कुछ लोगों ने लूट की है. इस पर मानपुर पुलिस ने बड़गोंदा थाने की पुलिस को लेकर तत्काल फरियादी द्वारा बताए गए घटना स्थल का मुआयना किया, आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. मगर पुलिस को वहां लूट जैसी किसी भी घटना के साक्ष्य नहीं मिले. फरियादी पुलिस को हर बार अलग-अलग बयान दे रहा था. इस पर पुलिस को फरियादी के उपर ही संदेह हो गया. इसके बाद पुलिस ने फरियादी को थाने लाकर सख्ती से काथ पूछताछ की तो वह टूट गया.पुलिस को आरोप ने बताया कि मैं जना स्माल फायनेंन कंपनी में कलेक्शन एजेंट का कार्य करता हूं. मेरे ऊपर बहुत से लोगों का बहुत सारा कर्जा हो गया था, जिसके कारण मैंने कलेक्शन के रुपयों से अपना कर्ज उतार दिया. अब कंपनी में रुपए जमा न करने पड़े इसलिए लूट की झूठी रिपोर्ट लिखाने के लिये कहानी रची थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे और भी पूछताछ कर रही है.