भोपाल, 24 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने नर्सिंग परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखकर उनसे इस परीक्षा का परिणाम शीघ्र जारी करने का अनुरोध करते हुए कहा है कि इससे बच्चों को कॉलेजों में प्रवेश मिल सकेगा और निर्धारित अवधि में छात्रायें अपना कोर्स पूरा कर सकेंगी।
श्री सिंह ने कहा है कि मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने गत वर्ष जुलाई में सम्पन्न चार वर्षीय नर्सिंग कोर्स की परीक्षा का विगत एक वर्ष से परिणाम घोषित नहीं किया है। परिणाम स्वरूप 60 हजार से अधिक परीक्षार्थी अपने भविष्य को लेकर सशंकित है। वे रिजल्ट घोषित करने की मांग को लेकर मंडल के दफ्तर की और मंत्री बंगले के चक्कर लगा रहे हैं।
उन्होंने पत्र में कहा है कि मण्डल द्वारा शासकीय नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश के लिये सत्र वर्ष 2022-23 हेतु प्रवेश परीक्षा में विलंब करते हुए ये परीक्षा जुलाई 2023 में आयोजित कराई गई थी, परन्तु परीक्षा परिणाम आज तक जारी नहीं किये गये हैं।उन्होंने आरोप लगाया कि नर्सिंग घोटाला निजी कॉलेजों के मान्यता के संबंध में हुआ था, लेकिन इसकी गाज शासन के कॉलेजों पर भी पड़ गई। राज्य में चल रहे पुराने 666 कॉलेजों में भारी अनियमितता पाये जाने के बाद जांच चल रही है। इनके चलते शासन द्वारा संचालित नर्सिंग कॉलेज को शून्य वर्ष घोषित किया गया है।
इसी क्रम में उन्होंने कहा कि नर्सिंग कॉलेजों से शिक्षित और प्रशिक्षित नर्सें नहीं मिलने से प्रदेश के अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों का भी काम प्रभावित हो रहा है।