RPF: 17 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

भोपाल:आरपीएफ की टीम ने भोपाल स्टेशन के बीना की साइड आउटर क्षेत्र में संयुक्त चेकिंग के दौरान अवैध शराब तस्कर को पकड़ा. शनिवार को आरपीएफ की कार्रवाई के दौरान आरोपी बाबूराम पुत्र कालपी (उम्र 55 वर्ष, निवासी शिवपुरी, नई दिल्ली) को संदिग्ध रूप में पकड़ा गया. तलाशी के दौरान उसके पास मौजूद तीन बैगों से कुल 17 बोतल अंग्रेजी शराब (रॉयल स्टैग – 14 बोतल, ब्लैक डॉग – 03 बोतल), प्रत्येक 750 एमएल, कुल मात्रा 12.750 लीटर, जिसकी अनुमानित कीमत ₹21,800/- पाई गई, को बरामद किया गया.

पूछताछ में आरोपी शराब परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज या लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका. इसके बाद जीआरपी द्वारा मौके पर ही कार्यवाही करते हुए शराब को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध जीआरपी थाना भोपाल पर धारा 34 मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया.

Next Post

वसीम और ट्रायोन को मई महीने का ‘सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ चुना गया

Sat Jun 7 , 2025
दुबई, 07 जून (वार्ता) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बल्लेबाज मुहम्मद वसीम और दक्षिण अफ्रीका की ऑलराउंडर क्लो ट्रायोन को मई महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है। वसीम ने आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 और बंगलादेश के खिलाफ घरेलू टी-20 श्रृंखला में लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिए […]

You May Like