रिकवरी एजेंट के रूम पार्टनर ने करवाई थी लूट

200 कैमरे खंगालने के बाद हत्थे चढ़े 1.56 लाख नगद लूटने वाले, दो गिरफ्तार, तीन फरार

जबलपुर: संजीवीनगर थाना अंतर्गत सर्विस लेन में 11 दिसम्बर को फायनेंस कम्पनी के कलेक्शन एजेण्ट पर चाकू अड़ाकर 1.56 लाख नगद लूटने वाले  दो आरोपियों को पुलिस ने 200 सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद दबोच लिया जबकि तीन आरोपी अब भी फरार है जिसकी तलाश जारी है। पूछताछ में यह बात सामने आई कि पीडि़त के रूम पार्टनर ने साथियों के साथ लूट की वारदात करवाई थी। आरोपियों के कब्जे से नगद 75 हजार रूपये एवं 2 मोबाइल जप्त किए गये।

विदित हो कि  विवेक कुमार काछी 29 वर्ष निवासी  धनवंतरी नगर  का भारत फायनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेन्ट है। 11 दिसम्बर को सुबह करीब 7.30 बजे बाइक से कलेक्शन करने के लिए निकला था।  बहदन, ग्राम सिलुआ, ग्राम जमुनिया से  कलेक्ट किया। कलेक्शन के कुल 1 लाख 56 हजार 455 रुपये लेकर ग्राम जमुनिया से वापस आफिस जा रहा था दोपहर करीबन 1-30 बजे   मोटर साइकिल आए और उसे रोक लिया चाकू अड़ाकर बैग लूटकर भाग गये थे जिसमे कुल कलेक्शन के 1,56,455 रुपये एवं कंपनी का टैबलेट बायोमेट्रिक मशीन कीमती 10,000 रूपये का था।  पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू की।
45 हजार की गड़बड़ी, भरपाई करने बनाई थी योजना
नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एच आर पाण्डे ने बताया कि पतासाजी के दौरान लगभग 200 सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज खंगाले गये। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान हर्ष विश्वकर्मा, आनंद श्रीवास, रोहित कोल तीनो निवासी अमखेरा कुदवारी थाना गोहलपुर के रूप में हुई, लूट करने वाले आरोपी आनंद श्रीवास की बात कंपनी के ही कर्मचारी सचिन मेहरा (जो कि प्रार्थी का रुममेट है) से घटना दिनांक के दिन हुई है संदेह के आधार पर सचिन मेहरा से पूछताछ की गई सचिन मेहरा द्वारा बताया गया कि  कंपनी में 45 हजार रुपये की गडबडी की गई है जिस कारण से सीनियर अधिकारी 45 हजार रुपये जमा करने का बोल रहे थे पुलिस में शिकायत करने का कह रहे थे। जूनियर सचिन पटेल निवासी आधारताल जयप्रकाश नगर से उपरोक्त विषय में चर्चा की। सचिन पटेल ने अपने दोस्त हर्ष विश्वकर्मा एवं आनंद श्रीवास से सचिन मेहरा की मुलाकात कराई थी, चारों ने  विवेक कुमार केा लूटने की योजना बनाई थी।
बाकी की रकम कर गए खर्च
प्रकरण में आरोपी सचिन मेहरा से 70 हजार रुपये एवं सचिन पटेल से 5 हजार रुपये जप्त किये गए एवं शेष राशि खर्च होना बता रहे हैं।  प्रकरण में दोनों विधिवत गिरफ्तार कर शेष तीन आरोपियों हर्ष विश्वकर्मा, आनंद श्रीवास एवं रोहित कोल की तलाश जारी है।

Next Post

शिवपुरी के 4 युवकों को गुजरात में बंधक बनाए जाने की आशंका

Wed Jan 1 , 2025
शिवपुरी: शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना सीमा में आने वाले भडाबाबडी गांव में निवास करने वाले 4 युवकों को गुजरात में बंधक बनाकर मजदूरी कराने की खबर है। युवको के परिजनों ने कलेक्टर को इस मामले की शिकायत की है।भडाबाबडी से लगभग 1 दर्जन आदिवासी महिलाएं शिवपुरी कलेक्टर से शिकायत […]

You May Like