डॉक्टर की हत्या का खुलासा

पत्नी के प्रेम प्रसंग में गई जान

इंदौर:राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को डॉक्टर सुनील साहू की क्लिनिक में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि डॉक्टर की पत्नी सोनाली साहू का उज्जैन में रहने वाले एक वकील से प्रेम प्रसंग था. इसी कारण सोनाली ने तीन बदमाशों को सुपारी देकर अपने पति की हत्या करवाई.डीसीपी विनोद मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि डॉक्टर सुनील साहू की पत्नी सोनाली का उज्जैन निवासी एक वकील के साथ अवैध संबंध थे.

इस प्रेम प्रसंग के कारण सोनाली ने अपने पति की हत्या की साजिश रची. शुक्रवार को क्लिनिक में इलाज के बहाने पहुंचे तीन बदमाशों ने डॉक्टर सुनील को गोली मार दी. पुलिस ने जांच में पाया कि सोनाली ने पहले भी दो बार अपने पति पर जानलेवा हमले कराए थे. हालांकि, सुनील इन हमलों में बच गए थे. इस बार साजिश को अंजाम देने के लिए सोनाली ने वकील प्रेमी के साथ मिलकर बदमाशों को सुपारी दी. पुलिस ने सोनाली को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. साथ ही, उसके वकील प्रेमी की तलाश जारी है. डीसीपी मीणा ने कहा कि जल्द ही इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पति-पत्नी और वो का खौफनाक अंजाम
डॉक्टर सुनील साहू की हत्या ने पति-पत्नी और वो के घातक परिणाम को उजागर कर दिया है. पुलिस इस मामले को जल्द ही पूरी तरह सुलझाने का दावा कर रही है. पुलिस का कहना हैं कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

Next Post

जीवनदायनी नर्मदा से धड़ल्ले से उत्खनन जारी

Wed Jan 1 , 2025
नरसिंहपुर: जिले में जीवनदायनी के रूप में प्रवाहित नर्मदा नदी से रेत माफियाओं के द्वारा लगातार ही भारी मात्रा में उत्खनन किया जाता है। जिसको रोकने में खनिज विभाग के प्रयास कारगर नहीं होते है, जिले भर से लगभग हर दिन अवैध खनन की तस्वीरें सामने आती है। बीते दिन […]

You May Like