नरसिंहपुर: जिले में जीवनदायनी के रूप में प्रवाहित नर्मदा नदी से रेत माफियाओं के द्वारा लगातार ही भारी मात्रा में उत्खनन किया जाता है। जिसको रोकने में खनिज विभाग के प्रयास कारगर नहीं होते है, जिले भर से लगभग हर दिन अवैध खनन की तस्वीरें सामने आती है।
बीते दिन नर्मदा नदी के अमोदा ओर मुर्गाखेड़ा खदान से जो तस्वीरें सामने आई वो झकझोर देने वाली थी, नर्मदा नदी जिसे देवी स्वरूप मान लोग पूजा करते है उसी नर्मदा से दिन दहाड़े जेसीबी पनडुब्बी और पोकलेन मशीन से नर्मदा के सीने को छल्ली करते हुए भारी मात्रा रेत का अवैध खनन किया जा रहा है, यह तस्वीरें निश्चित रूप से जिले के खनिज विभाग और उसकी कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाती है।
