कथित पुलिस अभिरक्षा में युवक की मौत के मामले में पटवारी का धरना

देवास, 30 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के देवास जिले के सतवास थाने में कथित तौर पर पुलिस अभिरक्षा में प्रताड़ना के चलते एक व्यक्ति की मृत्यु के मामले में आज थाने के पास प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी लोगों के धरने में शामिल हुए और इस मामले में थाने के पुलिस कर्मचारियों को दोषी बताया।
श्री पटवारी ने देर शाम धरनास्थल पर पत्रकारों से कहा कि मालगांव निवासी मुकेश नाम के व्यक्ति की मृत्यु थाना परिसर में पुलिस प्रताड़ना के कारण हुयी है। उन्होंने कहा कि मुकेश दलित समुदाय से आता है और उसके दो बच्चे हैं। मां वृद्ध है। पत्नी की मृत्यु पहले हो गयी है। उसकी मृत्यु के कारण परिवार पर वज्रपात हुआ है, इसलिए राज्य की मोहन यादव सरकार को मामले को संज्ञान में लेकर पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए मुआवजा देना चाहिए और परिजनों की अन्य व्यवस्थाएं देखना चाहिए।
श्री पटवारी ने कहा कि उन्होंने इस मामले में थाने के सभी कर्मचारियों को निलंबित करने की मांग की थी। इस पर कार्रवाई हुयी है। इसके साथ ही दंडाधिकारीय जांच करने की बात भी प्रशासन ने मानी है। उन्होंने कहा कि दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए। श्री पटवारी ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के कहने पर पीड़ित परिवार को हम लोगों ने पांच लाख रुपए की सहायता राशि देने का निर्णय लिया है। पचास हजार रुपए पीड़ित परिवार को दिए गए हैं और शेष साढ़े चार लाख रुपए पीड़ित परिवार के बैंक खाते में भेजे जाएंंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी मोहन यादव सरकार मौन है, इससे मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता परखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि राज्य में दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं और यह बात केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए आकड़ों से साबित होती है।
मृत व्यक्ति मुकेश के परिजन और दर्जनों ग्रामीण पुलिस प्रशासन के रवैए के खिलाफ शनिवार देर शाम थाने के पास धरने पर बैठ गए थे। प्रदर्शनकारियों ने दोषी पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की थी।
इस बीच देवास पुलिस का कहना है कि युवक ने थाना भवन में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। शव का परीक्षण डॉक्टरों के पैनल द्वारा कराया जा रहा है। प्रकरण में निष्पक्ष जांच की जाएगी और उसके निष्कर्षों के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं थाना प्रभारी आशीष राजपूत को प्रथम दृष्टया गंभीर लापरवाही के चलते निलंबित किया जा चुका है।

Next Post

पूर्व विधायक राय सिंह राठौर का निधन

Mon Dec 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खरगोन, 30 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन के पूर्व विधायक राय सिंह राठौर का आज दोपहर 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया। श्री राठौर का लंबी बीमारी के बाद दोपहर निधन हो गया। भारतीय जनता […]

You May Like

मनोरंजन