आज फिर मिला किसान को 25 लाख का हीरा, चार पार्टनरों के बीच पांच वर्ष में मिला यह सोलहवां हीरा 

सुरेश पाण्डेय पन्ना

रत्नगर्भा नगरी पन्ना लगातार हीरा उगल रही है आए दिन रंक से राजा बनते देर नही लगती आज फिर किसान को अपने खेत की निजी हीरा खदान में 7 कैरेट 44 सैण्ट का लगभग 25 लाख रूपए कीमती हीरा जरूआपुर निवासी दिलीप मिस़्त्री को मिला है । हासिल जानकारी के अनुसार दिलीप मिस्त्री के नाम पर ग्राम जरूआपुर में उनकी निजी भूमि पर जनवरी 2024 में हीरा खदान स्वीक्रत हुई थी जिसमें दिलीप मिस्त्री अपने तीन पार्टनरों प्रकाश मजूमदार,सन्तूयादव तथा भरत मजूमदार के साथ मिलकर खदान चला रहे थे जिन्हें आज चाल बिनाई के समय सुबह लगभग 11 बजे उक्त हीरा मिला जिसे वे अपने पार्टनरों के साथ जाकर हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है । दिलीप मिस्त्री ने बताया कि वे अपने उपरोक्त पार्टनरों के साथ वर्ष 2019 से हीरा खदान चला रहे हैं उन्हें अभी तक 15 हीरा मिल चुके हैं जिसमें अब तक का सबसे बड़ा हीरा 16 कैरेट 80 सेण्ट का पूर्व से ही कार्यालय में जमा है दूसरा यह बड़ा हीरा जिसे आज जमा करा दिया गया है । हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि आगामी 4 दिसम्बर से शुरू होने वाली हीरा नीलामी में यह हीरा भी रखा जावेगा ।

Next Post

सांवेर पुलिस को अचानक मिली बड़ी कामयाबी

Sat Nov 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   सीमेंट के बल्कर कंटेनर की जाँच की तो भरी मिली सवा करोड़ की अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां   पंजाब के अंबाला से भरकर महाराष्ट्र के धुलिया ले जाई जा रही थी बड़े ब्रांडों की शराब […]

You May Like