कॉम्बिंग गश्त के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाते 700 धराए

इंदौर पुलिस की न्यू ईयर की तैयारी का असर

इंदौर: शहर में पुलिस ने शनिवार की रात कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया. इसमें इस बार रिकार्ड तोड़ लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गए. एक ही रात में पुलिस ने 700 लोगों को पकड़ा है. इसके पहले एक रात में सब से अधिक 300 लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते पकडाए जा चुके है.प्रति शनिवार को पुलिस द्वारा शहर में कॉम्बिंग गश्त चलाती है, शनिवार रात भी पुलिस ने शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर चैकिंग की और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की गाड़ियां जब्त कर उनके खिलाफ मोटरव्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई की है.

इन सभी मामलों में दस हजार का दंड हो रहा है, बावजूद इसके शहर के लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. पहले 100 के लगभग लोग कॉम्बिंग में पकड़ाते थे, फिर यह आंकडा 300 तक पहुंचा. मगर इस शनिवार को तो 700 लोग पकड़े गए, जो अब तक का रिकार्ड है. मामले में पुलिस अधिकारियों को कहना है कि आगामी 31 दिसम्बर तक इस तरह का चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा. जिससे शहर में किसी प्रकार की कोई दुर्घटनाएं न हो. इसके अलावा अब पुलिस आगामी कॉम्बिंग गश्त के दौरान आगजनी और वाहनों में तोड़फोड़ करने वालों को भी चेक कर रही है, जबकि कुछ अपराधियों को थाने लाकर उनका डोजियर भरवाया और अपराध न करने की शपथ दिलवाई.

1195 के खिलाफ कार्रवाई की
कॉम्बिंग गस्त के दौरान शहर के सभी थानों की पुलिस टीमों ने 1981 बदमाशों को उनके घर जाकर चेक कर 1195 के खिलाफ कार्रवाई की. वहीं 340 वारंट भी तामील करवाए. जिसमें 68 स्थायी वारंटी, 155 असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की. जबकि 290 गुंडों, 93 नकबजनों, 49 लुटेरों, 139 चाकूबाजों, के साथ ही 17 ड्रग्स पैडलरों, 157 निगरानी बदमाशों और 41 जिलाबदर और रासुका के आरोपियों को चेक भी किया

Next Post

शार्ट सर्किट से लगी चलती कार में आग

Mon Dec 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email परिवार ने तुरंत बाहर निकल बचाई जान इंदौर: राऊ थाना क्षेत्र के बिजलपुर में रविवार को सुबह एक कार में अचानक आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और […]

You May Like

मनोरंजन