इंदौर: राऊ थाना क्षेत्र के बिजलपुर में रविवार को सुबह एक कार में अचानक आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, कार में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.फायर ब्रिगेड के एसआई संतोष दुबे ने बताया कि घटना सुबह की है. बिजलपुर क्षेत्र में आग की सूचना पर पहंुची फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच आग पर तुरंत काबू पाया. देखने पर पता चला कि कार के बोनट से धुआं निकल रहा था, शॉर्ट सर्किट के कारण कार में आग लगी थी. कार सवार विवेकनाथ पिता राधेश्याम और उनका परिवार कार में सवार था. मगर आग लगते ही वह तुरंत कार से बाहर निकल गए थे. फायर ब्रिगेड की टीम ने क्रेन की मदद से कार को सड़क से हटा कर अलग किया.
उत्तर प्रदेश का था परिवार
एसआई संतोष दुबे ने बताया कि कार में सवार परिवार उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. परिवार महू से उत्तर प्रदेश जा रहा था. कार में विवेकनाथ के अलावा उनकी पत्नी भावना और बेटा भी सवार थे, बाद में परिवार ने दूसरी कार से यात्रा जारी रखी