ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत

अनूपपुर:भालूमाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम चोड़ी के भर्रा टोला में रात्रि तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 15 डीपी 7699 की चपेट में आने से बाइक सवार शिव प्रसाद विश्वकर्मा पिता स्व. संजय विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी चोड़ी की मौत हो गई।घटना के बारे में बताया गया कि मृतक गांव में संगीत एवं नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जहां वह देखने के पश्चात लौट रहा था और तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन की चपेट में आ गया। जिसे घायल अवस्था में चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके साथ ही तीन युवतियां इसमें घायल हुई है जिसमें एक की हालत गंभीर है, जिसे प्राथमिक उपचार के पश्चात रेफर कर दिया गया।
अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दिया आश्वासन
नाराज परिजनों ने इस घटना के पश्चात रविवार की सुबह 11 से शाम 5 तक भालूमाड़ा-जैतहरी मुख्य मार्ग पर सड़क पर शव रखकर चक्का जाम विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसके कारण लगभग 6 घंटे तक इस मार्ग पर आवागमन प्रभावित रहा। इसके साथ ही सड़क के दोनों और फ्लाई ऐश का परिवहन करने वाले ट्रेलर वाहनों की कतार लगी रही। घटना की सूचना मिलने के पश्चात थाना प्रभारी सहित एसडीओपी सुमित केरकेट्टा एवं तहसीलदार ईश्वर प्रधान ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को शांत कराने का प्रयास किया। शाम 5 के लगभग ट्रांसपोर्ट कंपनी से आर्थिक सहायता मिलने के पश्चात परिजनों ने प्रदर्शन समाप्त किया इसके पश्चात आवागमन प्रारंभ हो पाया।

Next Post

  बेखौफ हो  रही कछुए की तस्करी

Mon Dec 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति       जबलपुर: शहर में कछुए की तस्करी हो रही है। तस्कर बेखौफ होकर तस्करी कर रहे है इसकी भनक पुलिस-वन विभाग अमले को भी हैं परंतु कार्यवाही नहीं की […]

You May Like