अब महाकाल लोक का भी विस्तार होगा

2 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की तैयारी, राज्य सरकार से मिली मंजूरी

 

उज्जैन। महाकाल मंदिर क्षेत्र के विस्तार के बाद अब महाकाल लोक का भी विस्तार करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। क्योंकि इसके बनने के बाद से ही यहां देश व दुनियाभर से लाखों लोग इसे देखने के लिए उमड़ रहे हैं। ऐसे में अब महाकाल लोक के भी विस्तार की योजना बन गई है। इसके लिए 2 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई की जाएगी।

महाकाल लोक के विस्तार के लिए त्रिवेणी संग्रहालय के पास की जमीन भी देख ली गई है। तकिया मस्जिद क्षेत्र की जमीन का राजस्व विभाग सर्वे कर चुका है। लोक निर्माण विभाग जमीन पर बने मकानों का सर्वे कर अपनी जल्द अपनी रिपोर्ट देगा, जिससे तय होगा की किसे कितना मुआवजा देना है। इस जमीन पर महाकाल लोक के फेस – 2 का काम होगा। प्रदेश सरकार भी संग्रहालय के पास तकिया मस्जिद क्षेत्र की करीब पौने दो हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण का आदेश दे चुकी है। सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद मकानों के सर्वे का काम चल रहा है।

उज्जैन कलेक्टर नीरजकुमार सिंह के निर्देश पर राजस्व विभाग ने यहां का सर्वे कर लिया है। इसमें 255 से अधिक मकान सामने आए हैं, जिनको मुआवजा देकर हटाया जाएगा। बस पीडब्ल्यूडी का सर्वे पूरा होना बाकी है। जैसे ही सर्वे होगा तस्वीर साफ हो जाएगी कि जमीन के बदले सरकार को कितना पैसा मुआवजे पर खर्चा करना है। यहां मकानों के साथ ही एक होटल भी बनी है। हालांकि अब तक किसी ने भी अपना विरोध दर्ज नहीं कराया है बल्कि सभी महाकाल लोक के लिए अपनी जमीन देने को तैयार ही दिख रहे हैं।

 

रजिस्ट्री और दस्तावेज नहीं थे मकान के

प्रशासन ने जब यहां का सर्वे किया तो एक मामला ऐसा भी सामने आया है, जिसमें एक महिला पिछले 20 साल से जिस मकान में रह रही है, उसकी रजिस्ट्री या मालिकाना हक के दस्तावेज ही नहीं हैं। कुछ लोग किराए से रह रहे हैं, लेकिन मालिकाना हक में उनका नाम जुड़ गया था।

Next Post

सीधी के आम जनमानस की सेवा में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा : कमलेश्वर

Wed Apr 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email * प्रचार के अन्तिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल ने झोंकी ताकत, सीधी नगर भ्रमण कर मांगा आशीर्वाद   नवभारत न्यूज सीधी 17 अप्रैल। लोकसभा क्षेत्र सीधी के चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल […]

You May Like

मनोरंजन