मोदी भुवनेश्वर में डीजीपी सम्मेलन में होंगे शामिल

भुवनेश्वर, 25 नवंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 नवंबर से 01 दिसंबर तक भुवनेश्वर में होने वाले पुलिस महानिदेशकों के सम्मेलन में शामिल होंगे।

यह जानकारी ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने सोमवार को दी।

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री 29 नवंबर से 01 दिसंबर तक तीन दिनों के लिए ओडिशा में रहेंगे।

श्री हरिचंदन ने कहा कि प्रधानमंत्री पहली बार राज्य में आयोजित होने वाले पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) के सम्मेलन में शामिल होंगे। श्री मोदी के 29 नवंबर की रात को भुवनेश्वर पहुंचने की उम्मीद है और वह 01 दिसंबर की दोपहर तक राज्य में रहेंगे।

सूत्रों ने कहा कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में मोदी के अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, इंटेलिजेंस ब्यूरो के वरिष्ठ अधिकारी, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी, सीआरपीएफ के महानिदेशक और रॉ, एनएसजी और एसपीजी के प्रमुख शामिल होंगे।

ओडिशा के पुलिस महानिदेशक वाई बी खुरानिया ने कहा कि तीन दिन के सम्मेलन में सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी तथा सभी केंद्रीय बलों के महानिदेशक राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और एनएसए के दौरे और मंगलवार से यहां शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के शीतकालीन सत्र के मद्देनजर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की।

श्री खुरानिया ने कहा कि पुलिस बलों की 30 प्लाटून और 300 से अधिक वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की तैनाती के साथ त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, एक आकस्मिक योजना भी बनाई गई है और पूरी राजधानी को उच्च सुरक्षा क्षेत्र घोषित किया गया है।

 

 

Next Post

खालिदा जिया छह वर्षों बाद राजनयिक उपस्थिति दर्ज करते हुए सऊदी राजदूत से मुलाकात की

Tue Nov 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ढाका, (वार्ता) बंगलादेश की पूर्व प्रधानमंत्री छह वर्षों में पहली बार अपनी राजनयिक उपस्थिति दर्ज करते हुए सोमवार को ढाका में सऊदी राजदूत, इसा बिन यूसुफ अल-दुहैलन के साथ मुलाकात की। सऊदी दूत बंगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) […]

You May Like