*घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में चल रहा है उपचार*
*रीवा महाजन टोला से खड्डी जा रही थी बरात*
नवभारत न्यूज
रामपुर नैकिन 24 फरवरी। जिले के थाना रामपुर नैकिन के अन्तर्गत शिकारगंज पुल के पास बारात बस खाई में गिर गई। जिसमें एक की मौत हो गई और 19 बारती घायल हो गये। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रीवा महाजन टोला से खड्डी सीधी बरात लेकर जा रही बस शिकारगंज पुल के पास खाई में गिर गई जिसमें एक बराती की घटना स्थल में भानू गुप्ता उम्र 25 वर्ष की मौत हो गई और 19 बराती घायल हो गये। जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में चल रहा है। घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। बताया गया है कि रीवा से बारात लेकर खड्डी जा रही बस रात्रि लगभग 8 बजे बस का जैसे ही शिकारगंज के पास पहुंची तो बस का ड्राइवर पुल के पास बस खड़ी कर दी और बस का हैण्ड लगाकर पेशाब करने के लिए उतर गया। ड्राइवर के बस से उतरने के बाद अधिकांश बराती भी बस से उतर गये। बस में 20-25 बाराती बैठे रह गये। बस अपने आप पीछे खीसकने और पुल के पास करीब 10 फिट खाई में गिर गई। घटना की जानकारी तत्काल थाना रामपुर नैकिन को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी रामपुर नैकिन हिमांशु तिवारी, तहसीलदार रामपुर नैकिन नितिन जोध, बीएमओ डॉ प्रेरणा पाठक एंबुलेंस लेकर घटना स्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन उपचार के लिए भेजा गया। थाना प्रभारी रामपुर नैकिन और तहसीलदार रामपुर नैकिन की सक्रियता एवं समय पर घायलों का उपचार होने से कई लोगों की जान बच गई। नहीं तो भीषण हादसा हो जाता।
*इनका कहना है*
रीवा महाजन टोला से बारात लेकर खड्डी जा रही बस, शिकारगंज पुल के पास खाई में गिर गई। जिसमें एक युवक भानू गुप्ता की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में चल रहा है। घायलों की स्थिति सामान्य है।
*हिमांशु तिवारी*
*थाना प्रभारी रामपुर नैकिन*
रीवा से बारात लेकर खड्डी जा रही बस रात्रि करीब 8 बजे शिकारगंज पुल के पास खाई में गिर गई। जानकारी मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी एवं मेडिकल टीम एंबुलेंस के साथ 8.15 मिनट पर घटना स्थल में पहुंच कर,सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन भेजा गया। उपचार के बाद सभी घायलों की स्थिति सामान्य है और सभी सकुशल है।
*नितिन जोध*
*तहसीलदार रामपुर नैकिन*