भारत, अमेरिका के बीच टैरिफ एवं व्यापार को लेकर रचनात्मक बातचीत

वाशिंगटन 14 फरवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच टैरिफ एवं व्यापार को लेकर बहुत रचनात्मक बातचीत हुई तथा दोनों नेता पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते पर काम करने के लिए सहमत हुए।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री श्री मोदी का बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों नेताओं के बीच ओवल आफिस में एकांत में मुलाकात हुई और फिर प्रतिनिधिमंडल स्तर की बात हुई।

राष्ट्रपति ट्रम्प ने प्रधानमंत्री को एक पुस्तक “हमारी यात्रा एक साथ” उपहार में दी। उन्हें हाउडी मोदी और नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम से संबंधित कई तस्वीरें तथा कई अन्य तस्वीरें दिखाईं। श्री ट्रम्प ने पुस्तक पर हस्ताक्षर के साथ लिखा, “श्रीमान प्रधानमंत्री आप महान हैं।”

श्री मोदी ने एक्स पर इस बैठक की कई तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ एक शानदार बैठक रही। हमारी वार्ता भारत-अमेरिका मित्रता को महत्वपूर्ण गति प्रदान करेगी। राष्ट्रपति ट्रम्प अक्सर मागा के बारे में बात करते हैं। भारत में, हम एक विकसित भारत की दिशा में काम कर रहे हैं, जो अमेरिकी संदर्भ में मीगा में अनुवाद करता है। और साथ में, भारत-अमेरिका की समृद्धि के लिए मेगा साझीदारी है!”

सूत्रों ने इस द्विपक्षीय शिखर बैठक के बारे में बताया कि टैरिफ और व्यापार पर, प्रधानमंत्री श्री मोदी ने राष्ट्रपति श्री ट्रम्प के साथ बाजार पहुंच और अन्य क्षेत्रों से उत्पन्न उन चिंताओं पर विस्तृत चर्चा की जो दोनों पक्षों के साथ समान रूप से व्याप्त हैं और जो भारत और अमेरिका जैसे देशों में खपत का लाभ उठाते हैं।

उन्होंने इन मुद्दों को समग्र संदर्भ में हल करने के तरीकों और साधनों पर चर्चा की। उन्होंने टीमों को इन चिंताओं को दूर करने और इस साल गिरावट से पहले इस तरह के समझौते को समाप्त कर एक पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते की दिशा में एक साथ काम करने का निर्देश दिया।

Next Post

मोदी और शाह ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

Fri Feb 14 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नई दिल्ली 14 फरवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने वर्ष 2019 में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी है। श्री मोदी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर […]

You May Like

मनोरंजन