फरार 60 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

* नाइट कांम्बिग गस्त में 21 गुण्डा व 18 निगरानी बदमाश को दी गई हिदायत

नवभारत न्यूज

सीधी 21 जुलाई ।लंबे समय से फरार चल रहे 60 आरोपियों को कांबिंग गस्त के दौरान सीधी पुलिस ने गिरफ्तार किया। साथ ही 21 गुण्डा बदमाश व 18 निगरानी बदमाश को चेक कर हिदायत दी गई। पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव एवं समस्त अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन एवं समस्त थाना के थाना प्रभारियों के नेतृत्व में सीधी पुलिस ने हत्या/लूट/डकैती/मारपीट/आबकारी आदि जैसे विभिन्न अपराधों के प्रकरणों मे जो आरोपी न्यायालय के समक्ष उपास्थित नहीं हुए है उनके विरुद्ध न्यायालय द्वारा स्थाई/गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। उपर्युक्त लंबे समय से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किये गये है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक सीधी द्वारा पूर्व से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर इनाम राशि की उद्घोषणा की गई थी। अभियान स्तर पर कार्यवाही करते हुये दिनांक 20-21 जुलाई 2024 के दरम्यानी रात एक बार पुन: जिले भर में विशेष अभियान चलाकर 10 स्थाई वारंट एवं 50 गिरफ्तारी वारंट कुल 60 वारंट तमिल किए गए हैं। साथ ही 21 गुण्डा बदमाश एवं 18 निगरानी बदमाशों को कांबिंग गस्त के दौरान चेक कर हिदायत दी गई।

Next Post

शाजापुर जिला मुख्यालय पर स्थित भैरव डूंगरी पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

Sun Jul 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शाजापुर:  999 फीट ऊंची टेकरी पर विराजित नगर कोतवाल भैरव महाराज के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्त पहुंचना शुरू हो गए। जो देर रात तक जारी रहेगा।   511 सीढ़ियों की खड़ी चढ़ाई कर भक्त […]

You May Like