कमलेश्वर को जिताकर संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे राहुल गांधी का हाथ मजबूत करें : अजय सिंह

नवभारत न्यूज

सीधी 17 अप्रैल।संविधान को बचाने राहुल गांधी लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं l उन्होंने हजारों किलोमीटर पैदल चलकर भारत की आम जनता का दुख दर्द समझा और उसके अनुरूप कांग्रेस का घोषणा पत्र तैयार किया हैl अब हमारी जिम्मेदारी है कि कमलेश्वर पटेल को भारी बहुमत से जिता कर लोकसभा में भेजकर कांग्रेस और राहुल गांधी के हाथ मजबूत करेंl

पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक अजय सिंह ने आज चुरहट विधानसभा क्षेत्र के हनुमानगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही। श्री सिंह ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मानसिकता ही ठीक नहीं हैl पहले वह वह हिंदू मुसलमान करती रही और अब अन्य समाजों में भी लड़ाई करवा रही हैl हमारी लड़ाई तो संविधान बचाने की हैl यह लोग बार-बार 400 पार का नारा इसलिए देते हैं ताकि संविधान को बदल देंl लेकिन कांग्रेस पार्टी ऐसा नहीं होने देगीl यह तभी संभव है जब हम हर क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवारों को जिताकर लोकसभा में भेजेंl इस चुनाव में हमें सीधी लोकसभा क्षेत्र से भाई कमलेश्वर पटेल को हर हालत में जिता कर लोकसभा में भेजना हैl

उन्होंने कहा कि आपने मुझे यहां से विधायक चुनकर भोपाल भेजा और यदि कमलेश्वर पटेल दिल्ली पहुंच जाते हैं तो हमारे हाथ और मजबूत होंगेl जिस तरह आपने हमें चुनकर भोपाल भेजा है इसी तरह अब कमलेश्वर पटेल को भी भारी बहुमत से विजयी बनाकर लोकसभा में भेजेंl

Next Post

नहीं बदलेगा देश का राजा, महावीर अभिषेक हवन से होगी शांति 

Wed Apr 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खाचरौद तहसील के अंतिम छोर व रतलाम जिले की सीमा सटे गोठड़ा माताजी में वर्षभर की भविष्यवाणी   नवभारत (नागेश्वर बैरागी) खाचरौद। तहसील के अंतिम छोर व रतलाम जिले से सीमा से सटा गांव गोठड़ा जहां स्थित […]

You May Like