चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को दिया 163 रनों का लक्ष्य

चेन्नई 01 मई (वार्ता) कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (62) और अजिंक्य रहाणे (29) की शानदार पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य दिया है।

आज यहां एम ए चिदंबरम स्‍टेडियम में पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की ऋतुराज गायकवाड़ और अजिंक्य रहाणे की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिये 64 रन जोड़े।

हालांकि इस जोड़ी के बाद कोई बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी।

नौवें ओवर में हरप्रीत बराड़ ने पहले अजिंक्य रहाणे 24 गेंदों में (29) और इसी ओवर में शिवम दूबे (शून्य) पर आउटकर पंजाब को दोहरी सफलता दिलाई।

इसके बाद रवींद्र जडेजा (2) और समीर रिजवी (21) रन बनाकर पवेलियन लौट गये।
मोईन अली (15), एमएस धोनी(14) रन बनाकर आउट हुये।
ऋतुराज गायकवाड़ ने 48 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाते हुये सर्वाधिक (62) रन बनाये।
डैरिल मिचेल एक रन बनाकर नाबाद रहे।
चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 162 रनों का स्कोर खड़ा किया।

पंजाब किंग्स की ओर से हरप्रीत बराड़ और राहुल चाहर ने दो-दो विकेट लिये।
कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह एक-एक विकेट मिला।

Next Post

राशिफल-पंचांग : 02 मई 2024

Thu May 2 , 2024
पंचांग 02 मई 2024:- रा.मि. 12 संवत् 2081 वैशाख कृष्ण नवमीं गुरूवासरे रात 10/25, धनिष्ठा नक्षत्रे रात 10/47, शुक्ल योगे दिन 2/39, तैतिल करणे सू.उ. 5/30 सू.अ. 6/30, चन्द्रचार मकर दिन 11/30 से कुम्भ, शु.रा. 11,1,2,5,6,8 अ.रा. 12,3,4,7,9,10 शुभांक- 4,6,0. ———————————————– आज जिनका जन्म दिन है- उनका आगामी वर्ष: गुरूवार […]

You May Like