जबलपुर: वन विभाग ने बृजमोहन नगर, छापर रामपुर स्थित एक मकान में छापा मार कार्रवाई करते हुए दुर्लभ प्रजाति के दो कछुए जब्त किए है। साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जिसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगेे की कार्रवाई की जा रही है। वन परिक्षेत्र अधिकारी, जबलपुर अपूर्व प्रखर शर्मा ने बताया कि मुख्य वन संरक्षक कमल अरोरा के मार्गदर्शन में एवं वनमंडल अधिकारी ऋषि मिश्र के निर्देशन में वन परिक्षेत्र जबलपुर की टीम ने बड़ी कार्यवाही की है। बृजमोहन नगर, छापर रामपुर में एक मकान में छापा मारा और मकान में बनी टंकी से 2 कछुए बरामद किए और अभियुक्त को हिरासत में लिया।
रेंजर शर्मा द्वारा प्रजाति पहचान कर बताया गया कि दुर्लभ प्रजाति के 2 कछुए इंडियन रूफड टर्टल है और यह वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम, 1972 की अनुसूची-1 में आते हैं जिसे सर्वाधिक संरक्षण की श्रेणी में रखा गया है। वन विभाग द्वारा वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया। आरोपी को न्यायलय में न्यायधीश के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायलय ने विभाग और अभियुक्त की दलील सुनकर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में रखा गया है।
क्रय-विक्रय गैरकानूनी
रेंजर शर्मा द्वारा बताया गया कि इस प्रजाति के कछुए का क्रय-विक्रय सर्वाधिक होता है और लोग अपने घर में भी रखते है जो कि गैरकानूनी है इसी प्रसंग में इनके द्वारा अपील की गई है कि यदि किसी के पास दुर्लभ प्रजाति के कछुए है तो वह वन विभाग को सूचित करे और हस्तांतरण करे