जैविक खाद व कृषि उपकरण सब्सिडी के नाम पर किसानों से ठगी

खरगोन। जिले के सेगांव जनपद क्षेत्र के किसानों को खेती के लिए सस्ता जैविक खाद और कृषि उपकरणों पर सब्सिडी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। मंगलवार को बड़ी संख्या में किसान एसपी कार्यालय पहुंचे, यहां एएसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल से मुलाकात कर शिकायतीआवेदन सौंपकर रुपए वापस दिलाने की मांग की है।
एएसपी को कि शिकायत में गोपाल भाबर, गोरेलाल माली, छगन, गेंदालाल, दिनेश, मोहन, हीरालाल, मांगीलाल आदि ने एएसपी को बताया कि कुछ दिन पहले कुछ अज्ञात लोग ग्राम भाभरपुरा, खोलगांव, मालीपुरा, कंचनपुरा, गोकुलपूरा में आए थे। खुद को चेतक बायो फर्टिलाइजर कंपनी भोपाल के प्रतिनिधि बताया। उन्होंने गांवों में सर्वे कर किसानों को जैविक खाद और सब्सिडी में रोटावेटर और ड्रीप दिलाने का भरोसा देकर रजिस्ट्रेशन किया। इसके बाद चार अलग- अलग मोबाइल नंबर. 9694393908, 7073248356, 9993155150, 63504452488 नंबरों पर ऑनलाईन राशि डलवा ली, अब मोबाइल बंद कर लिए है। एएसपी ने बताया मामले में ऊन थाने पर 420 का केस दर्ज किया गया है। जांच जारी है।

Next Post

भट्टी सा तप रहा निमाड़, 44 पार पहुंचा पारा

Wed May 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खरगोन। बीते एक सप्ताह से सूरज के तल्ख तेवरों ने लोगों को हलाकान कर रखा है। सुबह से देरशाम तक लोग भट्टी की तरह तपन महसुस कर रहे है। बढ़ती गर्मी के बीच मौसम विभाग ने हीट […]

You May Like